टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने कांदिवली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है कि कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर उनके साथ छेड़छाड़ की। प्रत्यूष का आरोप है कि जिन लोगों ने छेड़खानी वे खुद को पुलिस बता रहे थे। पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यूषा के घर में घुसे 10 लोगों ने पहले उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के बारे में पूछा। जब उन्होंने कहा कि राहुल तो घर पर नहीं है, इसके बाद वे छेड़छाड़ करने लगे। प्रत्यूषा के मुताबिक, ‘सोमवार शाम सात बजे इन लोगों ने दरवाजे पर इतनी जोर से धक्का मारा कि उनके चेहरे और कंधे में चोट लग गई। फिर उन्होंने 100 नंबर पर कॉल किया और पुलिस को जल्दी घर आने के लिए कहा। पुलिस को फोन करने के बाद ही वे भागने लगे।प्रत्यूषा टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभ चुकी है। वह टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
सामने आ रही है एक और कहानी
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यूषा के बॉयफ्रेंड राहुल ने कोटक महिंद्रा बैंक से लोन लिया था। जिसकी ईएमआई वह भर नहीं रहे थे। वह अमित दलवी नाम के रिकवरी एजेंट के कॉन्टैक्ट में थे। राहुल ने 31 दिसंबर को दलवी को फोन कर कहा था कि वे आकर इंस्टॉलमेंट ले जाएं। जब दलवी उस दिन राहुल के घर पहुंचे तो राहुल ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद राहुल के खिलाफ रिकवरी एजेंट दलवी ने कांदीवली पुलिस थाने में 1 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद दलवी अपने साथियों को लेकर प्रत्यूषा के घर पहुंचा। प्रत्यूषा ने बताया कि राहुल शहर से बाहर हैं। इसके बाद वह चला गया। आरोप है जो लोग बाद में प्रत्यूषा के घर में घुसे थे वे कोई और नहीं बल्कि दलवी और उसके साथी ही थे।
Read Also:
‘उतरन’ फेम रश्मि देसाई-नंदीश संधू ने दी तलाक की अर्जी, सितंबर में एक लड़की के साथ वायरल हुई थी फोटो