महाराष्ट्र में शिवसेना के दोनों धड़ों में टकराव के बाद नेताओं के बीच आपसी विरोध थम नहीं रहा है। गुरुवार को पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे समेत पार्टी के कुछ अन्य नेताओं ने लोअर परेल में निर्माणाधीन डेलिस्ले ब्रिज का बिना अनुमति उद्घाटन कर दिया। मुंबई पुलिस ने एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में इस मामले में आदित्य ठाकरे समेत शिवसेना के नेता सुनील शिंदे और सचिन अहीर के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बृहन्नमुंबई नगर निगम (BMC) का कहना है कि पुल का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। इसके बावजूद आदित्य ठाकरे और उनके सहयोगियों ने गुरुवार (16 नवंबर 2023) को इसका उद्घाटन कर दिया। बीएमसी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है।
आदित्य ठाकरे समेत उद्धव गुट के 3 नेताओं पर FIR, जानें क्या है पूरा मामला
बृहन्नमुंबई नगर निगम (BMC) का कहना है कि पुल का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। इसके बावजूद आदित्य ठाकरे और उनके सहयोगियों ने गुरुवार (16 नवंबर 2023) को इसका उद्घाटन कर दिया।
Written by न्यूज डेस्क
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 18-11-2023 at 09:10 IST
— ANI (@ANI)