शिवसेना ने कहा, ‘भारत सरकार कभी ब्लू कार्नर नोटिस और कभी रेड कार्नर नोटिस जारी करके कागजों का खेल खेल रही है। ललित मोदी पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है जबकि ब्रिटिश सरकार ने उन्हें वहां सुरक्षित रहने की अनुमति दी है।
राहुल गांधी को याद रखना चाहिए कि अगर नोटिस जारी करके आरोपी को भारत वापस लाया जा सकता होता तो पाकिस्तान में रह रहे कई आतंकवादियों और अपराधियों को बहुत पहले भारत वापस लाया जा चुका होता।’
संसद में भाजपा द्वारा उनके परिवार पर हमला बोलने से बेफिक्र गांधी ने कहा था कि उनमें :नरेंद्र मोदी: क्षमता नहीं है। गांधी ने उन्हें ललित मोदी को वापस लाने की चुनौती दी जिन्हें उन्होंने राजनीतिक व्यवस्था और कालेधन के बीच ‘‘सबसे बड़ा सम्पर्क’ बताया।
शिवसेना ने कहा कि गांधी ने आईपीएल के पूर्व आयुक्त और इंडियन प्रीमियर लीग को कालेधन से जोड़ा लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि यह खेल कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू हुआ। पार्टी ने कहा, ‘‘अगर किसी को लगता है कि ललित मोदी ने कालाधन कमाया तो यह संभव है कि आज जो आरोप लगा रहे हैं वे भी इस अपराध का हिस्सा हो सकते हैं।’