केंद्र और महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने पीएम मोदी पर महंगाई को लेकर निशाना साधा है। शिवसेना ने कहा है, ‘हम लोग योग दिवस का समर्थन करते हैं, लेकिन हम मोदी जी के उस ‘आसन’ का इंतजार कर रहे हैं जो महंगाई कम करेगा।’
We support #YogaDay but we are waiting for Modi ji to come out with an ‘aasan’ which eases inflation: Shiv Sena
— ANI (@ANI_news) June 23, 2016
शिवसेना पहले भी मोदी सरकार पर कई बार निशाना साध चुकी है। शिवसेना के अलावा देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्षी पार्टियां भी मोदी सरकार को निशाना बना रही हैं।