Kolkata Law College Gang-Rape Case: कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ कथित दुष्कर्म को लेकर पश्चिम बंगाल की सियासत गरमाई हुई है। इस घटना ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में अंदरूनी कलह को भी उजागर कर दिया है, क्योंकि पार्टी के नेता ही अब इस गैंगरेप की घटना को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने बिना नाम लिए कल्याण बनर्जी के बयान की निंदा की। इसके जवाब में उन्होंने महुआ की पर्सनल लाइफ का जिक्र करते उनपर तीखा पलटवार किया है।
मीडिया से बातचीत में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘महुआ मोइत्रा अपना हनीमून पूरा करके भारत वापस आ गई हैं और भारत वापस आने के बाद मुझसे झगड़ने लगी हैं। वह कह रही हैं कि मैं महिला विरोधी हूं। वह क्या है? उन्होंने एक परिवार को तोड़ दिया और 65 साल के आदमी से शादी कर ली। वह कह रही हैं कि मैं महिला विरोधी हूं। वह अपने निर्वाचन क्षेत्र की सभी महिला नेताओं के खिलाफ हैं। वह किसी को काम नहीं करने देती हैं।’
वह अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहती हैं – कल्याण बनर्जी
उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा, ‘एक सांसद जिसे नैतिकता के उल्लंघन के कारण संसद से निष्कासित कर दिया गया था, वह मुझे उपदेश दे रही है! वह सबसे बड़ी महिला विरोधी है। वह केवल अपना भविष्य सुरक्षित करना और पैसा कमाना जानती है।’
लॉ स्टूडेंट से कथित तौर पर दुष्कर्म
25 जून को कॉलेज के यूनियन रूम में लॉ स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म किया गया। मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा कॉलेज का पूर्व छात्र है और अन्य आरोपी प्रोमित मुखर्जी और जैद अहमद वर्तमान छात्र माने जा रहे हैं। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि मनोजीत ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया, जबकि अन्य दो ने बाद में उसे ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो बनाए। कॉलेज के गार्ड को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मनोजीत मिश्रा तृणमूल की यूथ विंग का हिस्सा है, लेकिन पार्टी ने जोर देकर कहा है कि इससे उसे सजा से नहीं बचाया जा सकेगा।
कोलकाता रेप-मर्डर मामले में अंतत: मिला न्याय
कल्याण बनर्जी और मदन मित्रा ने की थी विवादित टिप्पणी
मामला सामने आने के तुरंत बाद कल्याण बनर्जी ने एक विवादास्पद टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘अगर एक दोस्त अपने दोस्त का रेप करता है, तो आप सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं? क्या स्कूलों में पुलिस होगी? यह छात्रों ने एक अन्य छात्रा के साथ किया। उसकी (पीड़िता की) सुरक्षा कौन करेगा।’ पार्टी विधायक मदन मित्रा की ओर से एक और विवादित बयान आया। उन्होंने कहा, ‘इस घटना से लड़कियों को यह संदेश गया है कि अगर कॉलेज बंद होने पर कोई बुलाए तो मत जाओ, इससे कुछ अच्छा नहीं होगा। अगर वह लड़की वहां नहीं जाती तो यह घटना नहीं होती।’
विवाद के बीच तृणमूल नेतृत्व ने दोनों नेताओं की टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया। पार्टी ने कहा, ‘सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा ने साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुए जघन्य अपराध के बारे में जो टिप्पणी की है, वह उनकी निजी हैसियत से की गई है। पार्टी उनके बयानों से खुद को अलग करती है और इसकी कड़ी निंदा करती है। ये विचार किसी भी तरह से पार्टी की स्थिति को नहीं दर्शाते हैं।’ तृणमूल कांग्रेस की पोस्ट को शेयर करते हुए कृष्णानगर की सांसद मोइत्रा ने लिखा, ‘भारत में महिलाओं के प्रति घृणा पार्टी लाइन से परे है।’ उन्होंने लिखा, ‘तृणमूल कांग्रेस में जो बात अलग है, वह यह है कि हम इन घृणित टिप्पणियों की निंदा करते हैं, चाहे वे कोई भी करे।’ कोलकाता रेप केस में पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट