आम आदमी पार्टी की टिकट पर पिछले चुनाव में मात खाने वाली शाजिया इल्मी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। किरन बेदी के बीजेपी में शामिल होने के एक दिन बाद ही अरविंद केजरीवाल की दूसरी अहम सहयोगी शाजिया इल्मी ने बीजेपी का दामन थाम लिया।

इसी मौके पर संगीतकार आनंद राज आनंद ने भी बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया।


शाजिया इल्मी ने दिल्ली के बीजेपी ऑफिस में पार्टी की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और दिल्ली इंचार्ज प्रभात झा की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी का कमल छपा मफलर गले में पहन लिया।

इस मौके पर इल्मी ने कहा कि वह जीवनभर के लिए बीजेपी में शामिल हुई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका चुनाव लड़ने का मन नहीं है।


उन्होंने कहा, ‘मैं सच्चे दिल से आपको बता रही हूं कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहती। मुझे उम्मीद है कि संगठन मेरी इस इच्छा का सम्मान करेगा और मुझे ऐसे ही रखेगा।’ इल्मी ने कहा कि मैंने पहले बीजेपी विरोधी बयान दिए हैं लेकिन अब मैंने नरेंद्र मोदी को एक नई नजर से देखा है।