महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने शाहरुख खान की नई फिल्म ‘दिलवाले’ को लेकर हुए एक विवाद से खुद को अलग कर लिया है। एमएनएस से जुड़े संगठन चित्रपट कर्मचारी सेना ने सोमवार को लोगों से अपील की थी कि वे ‘दिलवाले’ देखने नहीं जाएं। लेकिन राज ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि फिल्म का बायकॉट करना उनकी पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है। चित्रपट कर्मचारी सेना के प्रमुख आमे खोपकर ने सोमवार को कहा था कि शाहरुख ने महाराष्ट्र के किसानों की खराब हालत के प्रति जरा भी संवेदनशीलता नहीं दिखाई, इसलिए लोग 18 तारीख को रिलीज होने जा रही उनकी फिल्म ‘दिलवाले’ देखने नहीं जाएं।
राज ठाकरे ने मंगलवार को कहा, ‘शाहरुख खान ने चेन्नई में बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के लिए एक करोड़ रुपए दान दिया। लेकिन वह महाराष्ट्र में सूखा-पीड़ित किसानों का दर्द भूल गए। चित्रपट सेना का यह कहना सही है। महाराष्ट्र आकर बड़े बने, नाम कमाए और उसके बाद महाराष्ट्र को भूल जाना सही बात नहीं है। उन्हें (शाहरुख को) यह बात समझनी चाहिए। पर मैं यह भी साफ कर देना चाहता हूं कि फिल्म का बहिष्कार करने का चित्रपट सेना का फैसला हमारी पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है।’