शहीद सिपाही मनदीप सिंह की याद में कुरुक्षेत्र के अंथेडी गांव के लोग दिवाली नहीं मनाएंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अंथेडी के लोग ना तो पटाखे जलाएंगे और ना ही अपने घर के बाहर लाइट्स लगाएंगे। वहां रहने वाला घर परिवार अपने घर के आगे बस एक दीया जलाएगा। सिपाही मनदीप सिंह शुक्रवार को कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में आतंकियों ने मारकर उनके शरीर को भी विकृत कर दिया था। गांव के सभी लोग दिवाली ना मनाते हुए मनदीप के परिवार के साथ दुख प्रकट करेंगे। खबर के मुताबिक, गांव के सरपंच सुभाष चंद ने बताया कि गांव के बच्चों ने भी अपनी मर्जी से पटाखे ना जलाने का ऐलान किया। गांव के कई लोगों ने पत्रकारों के सामने आकर भी दिवाली ना मनाने का ऐलान किया। कई लोगों ने कहा कि ऐसे में दिवाली मनाने का कोई मतलब ही नहीं बनता। मनदीप के बड़े भाई संदीप ने कहा, ‘हम लोगों ने हाल ही में नया घर बनाया था। सोचा था कि दिवाली पर मंदीप के आने पर एक शानदार जश्न करके घर का उद्घाटन करेंगे। लेकिन अब हमारा पूरा परिवार दुखी है। अब मैं आर्मी ज्वाइन करके अपने भाई की मौत का बदला लेना चाहता हूं। मैं पीएम मोदी से अपील करता हूं कि उन लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लें जिन्होंने हमारे सिपाहियों की जान ली है।’
वीडियो: शहीद हुए BSF जवान को दी गई श्रद्धांजलि; गहरे सदमे में जवान का परिवार
खबर के मुताबिक, मनदीप की पत्नी प्ररेणा जो कि हरियाणा पुलिस में हेड कॉन्सटेबल हैं वह अपने पति की मौत की खबर आने के बाद से गमगीन हैं। मनदीप की दो साल पहले ही शादी हुई थी। मनदीप कुरुक्षेत्र से शहादत पाने वाले दूसरे सिपाही हैं। उनके पार्थिव शरीर को शनिवार शाम को अंबाला के मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचाया गया था। उनका अंतिम संस्कार रविवार (30 अक्टूबर) को किया जाएगा।

