पाकिस्तान की सीमा हैदर देश में चर्चा का बड़ा विषय बन गई है। वो जासूस, प्यार करने वाली है और फिर कुछ और, इन्हीं सवालों के बीच पूरा विवाद चल रहा है। दावे सारे सीमा की तरफ से हो रहे हैं, जांच एजेंसियों को तो बस उनकी पुष्टि करनी है। ऐसा ही एक दावा सीमा ने ये किया कि उसकी सचिन मीणा से शादी हो गई है। नेपाल में दोनों ने शादी करने का दावा किया था। अब उस शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है।
सीमा-सचिन की शादी की फोटो
वायरल फोटो में सीमा हैदर, सचिन के साथ खड़ी है, उसके चार बच्चे भी मौजूद हैं। एक दूसरी तस्वीर भी सामने आई है जिसमें सीमा, सचिन के पैर छू रही है। यहां ये समझना जरूरी है कि सीमा ने खुद दावा किया था कि उसने नेपाल के पशुपति मंदिर में इस साल 13 मार्च को सचिन मीणा से शादी की थी। तब तक उस शादी का कोई सबूत नहीं मिला था। लेकिन अब अचानक से तीन तस्वीरें सामने आ गई हैं जो बताती हैं कि शादी हुई थी।

वैसे एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सीमा ने इस बात का भी जिक्र किया कि वो काफी समय पहले ही हिंदू बन गई थी। उसने भारत आने से पहले ही हिंदू धर्म अपना लिया था। उसने सचिन के लिए दो बार करवाचौथ का व्रत भी रखा था। इसके अलावा नेपाल में हुई शादी को लेकर उसने कहा था कि किसी को भी उसके नाम से कोई आपत्ति नहीं हुई क्योंकि उसने मन से हिंदू धर्म को अपना लिया था।

मुस्लिम, पशुपति मंदिर में शादी कैसे?
यहां ये समझना जरूरी है कि पशुपति नाथ मंदिर में सिर्फ हिंदुओं की शादी होती है, ऐसे में नियम सख्त हैं। अब सीमा का कहना है कि क्योंकि उसने हिंदू धर्म अपना रखा था, ऐसे में उसे सचिन से शादी करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। अभी के लिए एटीएस मामले में सीमा से पूछताछ कर रही है, गुरुवार को भी कई घंटों तक सवाल-जवाब हुए हैं। पांच पासपोर्ट से लेकर पांच फोन तक, हर मुद्दे पर सीमा से सवाल पूछा गया है।