देशभर में हथकरघा और हस्तशिल्प को ग्लैमर प्रदान कर बढ़ावा देने का श्रेय डिजायनर मनीष मल्होत्रा वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आजमी को देते हैं।
आजमी के गैर सरकारी संगठन मिजवान वैलफेयर सोसायटी के शो के लिए डिजायन करने वाले 49 वर्षीय मनीष ने अधिकतर मौकों पर शबाना के हाथ से बुने कपड़े पहनने की तारीफ की है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘लैक्मे फैशन वीक में शबाना सालों से भारतीय कपड़े को ग्लैमर प्रदान कर रही हैं और उन्होंने इसे जारी रखा है।’ इस पर तुरंत जवाब देते हुए 64 वर्षीय आजमी ने कहा कि धन्यवाद मनीष, हमें मुबारकपुर के बुनकरों के साथ काम करना चाहिए जिन्हें विस्मृत कर दिया गया हैै। वहां बहुत काम किया जा सकता है। मल्होत्रा और आजमी 2009 से मिजवान के लिए साथ काम कर रहे हैं।