गोवा के Birch by Romeo Lane क्लब में हुए अग्निकांड के बाद यह सवाल लोगों के मन में है कि इस क्लब के मालिकों को भारत कब लाया जाएगा? सौरभ और गौरव लूथरा इस क्लब के मालिक हैं और उन्हें अगले हफ्ते तक ही भारत लाया जा सकेगा क्योंकि इसके लिए होने वाली कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने में काफी वक्त लगेगा।
सूत्रों के मुताबिक, बैंकॉक में स्थित भारतीय दूतावास सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के मामले में थाईलैंड सरकार के अफसरों के संपर्क में है।
नाइट क्लब में आग लगने की वजह से 25 लोगों की मौत हो गई थी।
‘हम कानून को मानने वाले लोग हैं…’, गोवा नाइट क्लब मामले में आया लूथरा ब्रदर्स का बयान
फुकेट से लिया गया था हिरासत में
सूत्रों ने बताया है कि थाईलैंड के अफसर स्थानीय कानून के मुताबिक कार्रवाई कर रहे हैं और इसके तहत सौरभ और गौरव को भारत वापस भेजा जाना है। इन दोनों ही भाइयों को फुकेट से हिरासत में लिया गया था।
अब इन्हें फुकेट में स्थित इमिग्रेशन डिवीजन सेंटर में ले जाया जाएगा। इसके बाद दोनों को बैंकॉक में इमरजेंसी ट्रेवल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा और सारी औपचारिकताएं कागजी कामकाज पूरा करने के बाद दोनों के डिपोर्टेशन की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा।
इस मामले की जांच कर रहे अफसरों के मुताबिक, दोनों ही भाइयों ने आग लगने के दो घंटे से भी कम समय में थाईलैंड की टिकट बुक की और रविवार सुबह देश छोड़कर भाग गए। एक पुलिस अफसर ने बताया है कि दोनों ही एक होटल में रुके हुए थे और अभी थाईलैंड पुलिस की हिरासत में हैं।
