आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिल गई है, वे जेल से बाहर आ चुके हैं। उनका जेल से बाहर आना आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा बूल्ट माना जा रहा है, चुनाव से ठीक पहले उनकी जमानत ने अरविंद केजरीवाल को भी खासा खुश कर दिया है। अब एक इंटरव्यू में सत्येंद्र जैन ने बड़ा खुलासा किया है। उनकी तरफ से जेल के एक वायरल वीडियो पर सफाई पेश की गई है।

सत्येंद्र जैन का बड़ा खुलासा

सत्येंद्र जैन ने कहा कि मुझे डॉक्टरों ने सलाह दी थी कि एक महीने तक बिस्तर पर आराम करूं। डॉक्टरों ने ही बेहतर सुविधा वाले किसी कमरे में रहने के लिए कहा था। मैं उस समय ना झुक सकता था और ना ही हिल-डुल पा रहा था। मेरे पैरों में भी बहुत दर्द था। उस वजह से ही सारी व्यवस्था मेरे लिए की गई थी। आप खुद सोचिए- क्या कोई कभी पूरे कपड़े पहनकर मालिश करवाता है? फिजियोथेरेपिस्ट बस अपना काम कर रहा था, लेकिन आरोप लगने लगे कि मैंने मालिश करवाई है।

जेल से बाहर आने के बाद क्या बोले सत्येंद्र जैन?

सत्येंद्र का बीजेपी पर निशाना

वैसे इससे पहले सत्येंद्र जैन ने एक दूसरे इंटरव्यू में बीजेपी पर भी निशाना साधा था। उनका दावा था कि अच्छे कामों को रोकने के लिए उन्हें जेल में डाला गया। उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला था। इस बारे में उन्होंने आप नेता ने कहा कि यह किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी को तोड़ना चाहते हैं। हम सब लोगों को इसलिए गिरफ्तार किया गया ताकि पढ़े लिखे लोग आगे ना आएं। हम सभी को डराने के लिए यह सब किया गया। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी को सात साल से ज्यादा का टाइम हो गया जांच करते हुए। अभी भी जांच चल रही है, यह खत्म नहीं हुई है।

केजरीवाल से मिले जैन

जानकारी के लिए बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की है। आप संयोजक ने उन्हें गले लगाया और उनका दिल खोलकर स्वागत किया। उनकी तरफ से एक्स पर दो तस्वीरें भी साझा की गईं और लिखा था- सत्येंद्र आपका स्वागत है।