भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद किस कदर टेंशन बढ़ गई थी इसका अंदाजा फरवरी की कुछ सैटलाइट तस्वीरों से लगाया जा सकता है। 11 फरवरी की इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भारत और चीन की पोस्ट के बीच मात्र 150 मीटर का फासला बचा है। ये तस्वीरें हाल ही में गूगल अर्थ प्रो पर अपलोड की गई हैं। इसमें साउथ पैंगोंग के रेजांग ला इलाके में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर सैनिकों को मौजूदगी को साफ देखा जा सकता है।
एनडीटीवी के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि कई अन्य जगहों पर भारत और चीन की सेना के बीच इससे भी कम फासला था। कैलास रेंज के पास दोनों सेनाओं के टैंकों के बीच की दूसरी मात्र 50 मीटर थी। इन तस्वीरों में टैंक इसलिए नहीं दिखाई दे रहे हैं क्योंकि एक दिन ही पहले यानी 10 फरवरी को सेनाएं पीछे हटनी शुरू हो गई थीं।
भाजपा सांसद बोले- मैं तो रोज कहता हूं कि पहले चीन को ठीक करो
तस्वीरों में दिखायी देता है कि भारत की दो सैनिक टुकड़ियां एलएसी के बिल्कुल पास मौजूद हैं। गूगल अर्थ के मुताबिक जो एलएसी की लाइन है, उससे अंदर भी भारत के सैनिक मौजूद थे । रेजांग ला में 15400 फीट से लेकर 17 हजार फीट की ऊंचाई तक भारत के सैनिक दिखायी दे रहे थे। वहीं दूसरी तरफ थोड़ी ही दूर पर चीन की सेना मौजूद थी। चीन की सेनाओं की उपस्थिति 10 से 12 किलोमीटर तक थी और उनके पास आधुनिक हथियार भी मौजूद थे।
साउथ पैंगोंग में आगे बढ़ने के बावजूद भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में डी-एस्कलेशन पर सहमति जताई। बता दें कि 11 फरवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा था, ‘मैं सदन का आश्वस्त करना चाहता हूं कि चीन के साथ समझौते में हमने कुछ भी खोया नहीं है।’
कई चरणों की बातचीत के बावजूद चीन की कुछ टुकड़ियां भारतीय क्षेत्र में मौजूद थीं। पिछले सप्ताह विदेश मंत्रालय ने बताया है कि दोनों देश एक बार फिर बातचीत के लिये तैयार हैं।