टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा पर आरोप है कि उन्‍होंने मध्‍य प्रदेश सरकार के सालाना स्‍पोर्ट्स अवॉर्ड्स फंक्‍शन में शामिल होने के लिए बेहद हाई फाई डिमांड रखी, जिसकी वजह से राज्‍य सरकार को दूसरे गेस्‍ट को बुलाना पड़ा। स्‍पोर्ट्स डिपार्टमेंट की मानें तो सानिया की ओर से 75 हजार रुपए कीमत की मेकअप किट, भोपाल आने-जाने के लिए एक चार्टर्ड प्‍लेन और सहयोगियों के लिए पांच बिजनेस क्‍लास के टिकट मांगे गए, जिसे सुनकर आयोजकों के पसीने छूट गए। शुरुआत में अवॉर्ड फंक्‍शन शनिवार को रखा गया, बाद में इसे मंगलवार को रखा गया। इसके बाद, स्‍पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने सानिया को बुलाने का आइडिया कैंसल कर दिया और बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद से काम चलाया।
स्‍पोर्ट्स डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया, ”हम इकोनॉमी क्‍लास के एयर टिकट, स्‍टार श्रेणी के होटल और लोकल ट्रांसपोर्ट का खर्च देते हैं। ”एमपी की स्‍पोर्ट्स मिनिस्‍टर यशोधरा राजे ने रिपोर्टरों को कहा कि वे सानिया का सम्‍मान करती हैं लेकिन उनकी मांगें अस्‍वीकार्य हैं। टेनिस स्‍टार ने जब चीफ गेस्‍ट बनने का न्‍योता कबूल कर लिया तो कथित तौर पर ये फरमाइशें सानिया के पर्सनल असिस्‍टेंट की ओर से की गईं। हालांकि, सानिया या उनके सहयोगियों की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई सफाई नहीं आई है।