सेक्‍स स्‍कैंडल में फंसने के बाद मंत्री पद गंवाने वाले आम आदमी पार्टी के पूर्व सदस्‍य संदीप कुमार की मुसीबत बढ़ गई है। एक तरफ दिल्‍ली पुलिस ने उन पर, कथित सेक्‍स सीडी में दिख रही महिला के अलावा अन्‍य महिलाओं से भी संबंध होने की बात कही है। दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर संदीप के बहाने दिल्‍ली सरकार और अरविंद केजरीवाल पर तंज कसे जा रहे हैं। ताजा निशाना साधा है सांसद और बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने। रावल ने ‘आप’ को ‘पाप’ कहकर संबोधित करते हुए लिखा कि यह ‘शासन का नया तरीका’ पेश किया जा रहा है। जिसमें ‘बोटी के बदले राशन’ दिया जा रहा है। रावल ने ट्विटर पर लिखा कि ”पाप पार्टी पेश करती है ….नया तरीक़ा शासन का – बोटी के बदले राशन का …!!!” गौरतलब है कि लीक हुए सेक्‍स टेप में दिख रही महिला ने पुलिस को बताया था कि संदीप ने उसे राशन कार्ड बनवाने का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। महिला की शिकायत पर बीते शनिवार (3 अगस्‍त) को संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

सोमवार को संदीप को तीस हजारी अदालत में पेश किया गया था, जहां स्‍पेशल जज पूनम चौधरी ने उन्‍हें तीन दिन की पुलिस कस्‍टडी में भेज दिया। उनसे सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने अदालत को बताया कि वह कस्‍टडी की अपील इसलिए कर रही है क्‍योंकि संदीप ने ”खुलासा किया है कि उसने उस महिला का यौन शोषण किया और उसका वीडियो भी बनाया।” पुलिस ने कहा, ”उसने खुलासा किया कि उसने कई लड़कियों के साथ ऐसा किया है, जिसके बारे में जांच की जरूरत है।

READ ALSO: विरेंद्र सहवाग ने ऐसे करवाए गणेश भगवान के दर्शन, फिर लोगों ने भी दिखाई अपनी क्रिएटिविटी