केन्द्र सरकार ने बुधवार को दो अहम नियुक्तियों को अपनी मंजूरी दी। जिसके तहत पंजाब कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल को भारत की खूफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का प्रमुख बनाया गया है। वहीं 1984 बैच के ही आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार को आईबी (इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB)) की कमान सौंपी गई है। सामंत गोयल को पाकिस्तान मामलों का जानकार माना जाता है और सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक में सामंत गोयल की अहम भूमिका रही थी। वहीं असम-मेघालय कैडर के अरविंद कुमार को वामपंथी उग्रवाद का विशेषज्ञ माना जाता है।
मोईन कुरैशी मामले में आ चुका है नामः सामंत गोयल का नाम बीते दिनों मीट कारोबारी मोईन कुरैशी मामले में सामने आया था। सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है, जिसमें उल्लेख है कि सामंत गोयल ने बिचौलिए मनोज प्रसाद और सोमेश प्रसाद की मदद से मोईन कुरैशी के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को कमजोर करने की कोशिश की थी। हालांकि एफआईआर में सामंत गोयल को आरोपी नहीं बनाया गया है। अभी इस मामले की जांच चल रही है और इसमें अभी तक कोई चार्जशीट भी दाखिल नहीं हुई है। सीबीआई के तत्कालीन विशेष निदेशक राकेश अस्थाना पर आरोप है कि उन्होंने कुरैशी मामले को कमजोर करने के लिए प्रसाद बंधुओं के द्वारा रिश्वत ली थी।
खबर के अनुसार, सामंत गोयल और राकेश अस्थाना एक ही बैच के अधिकारी थे और काफी करीबी दोस्त भी माने जाते हैं। सामंत गोयल फिलहाल रॉ में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे। बता दें कि सामंत गोयल, रॉ के मौजूदा चीफ अनिल धस्माना की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो रहा है। पंजाब में चले उग्रवाद को संभालने में भी सामंत गोयल की अहम भूमिका रही थी। आईबी के नए चीफ अरविंद कुमार राजीव जैन की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल भी 29 जून को समाप्त हो रहा है। अरविंद कुमार अभी तक खूफिया ब्यूरो के विशेष निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे।