सलमान खान के महिलाओं पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को राष्‍ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने गंभीरता से लिया है। कमीशन ने सलमान खान को माफी मांगने के लिए 7 दिन का समय दिया है। सलमान खान ने कहा था उनकी फिल्‍म सुल्‍तान की शूटिंग के दौरान उन्‍हें इतनी थकान होती थी कि हालत ‘बलात्‍कार की शिकार महिला’ जैसी हो जाती थी। राष्‍ट्रीय महिला आयोग की अध्‍यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने कहा, ”ऐसी किसी शख्सियत का इतना गैर-जिम्‍मेदाराना बयान शर्मनाक है।”

उन्‍होंने कहा, ”इस तरह के बयान हमारे समाज के लिए खतरनाक हैं। सेलिब्रिटीज को भी जवाब देना पड़ेगा। अगर वो माफी नहीं मांगते या उनका जवाब संतोषजनक नहीं मिलता तो हम उन्‍हें समन भेजेंगे। सिविल सोसाइटी को भी इस बात का संज्ञान लेना चाहिए।” सूत्रों का कहना है कि अपने बयान पर विवाद को आगे ना बढ़ाते हुए सलमान खान ने बिना किसी शर्त माफी मांगने का फैसला किया है।

READ ALSO: ‘बलात्‍कार पीडि़त महिला’ वाले बयान पर फंसे सलमान खान, टि्वटर पर लोगों ने कहा- और बनाओ रियो एंबेसेडर

इस सप्‍ताह मीडिया से बात करते हुए सलमान के इस बयान को वेबसाइट SpotboyE ने पब्लिश किया था, ”जब मैं शूट के बाद रिंग से बाहर निकलता तो मुझे उस महिला की तरह महसूस होता जिसका बलात्‍कार हो गया हो। मैं सीधा चल भी नहीं पाता था।” शनिवार को हुई बातचीत के ऑडियो में वह कुछ ही सेकेंड बाद संयत होते हुए कहते हैं: ”मुझे नहीं लगता मुझे कहना चाहिए था।”

READ ALSO: Salman Khan, यानि विवादों के SULTAN, 2002 से लगातार चल रहा सिलसिला

READ ALSO: सलमान बोले Shameful, हम 250 रुपए के टिकट से बमुश्किल 100 करोड़ रुपए कमा रहे हैं

सलमान अपनी फिल्‍म में कुश्‍ती के सीन्‍स के बारे में बात कर रहे थे। वह अपने उस शाॅट, जिसमें उन्‍हें 120 किलो वजली शख्‍स को 10 बार, 10 अलग-अलग एंगल्‍स से उठाना शामिल था, के वक्‍त हुए अनुभव के बारे में मीडियाकर्मियों को बता रहे थे।