सलमान खान को रियो ओलंपिक्‍स के लिए गुडविल एंबेसेडर बनाए जाने पर हो रहे विवाद में सलीम खान भी कूद पड़े हैं। उन्‍होंने सलमान खान को चुने जाने के फैसले का बचाव किया। साथ ही पूर्व एथलीट मिल्‍खा सिंह पर हमला बोला। उन्होंने कहा है कि यह वहीं इंडस्ट्री है जिसने आपको गुमनामी के अंधेरे में कहीं खो जाने से बचाया है। बता दें कि योगेश्वर दत्त और मिल्खा सिंह ने सलमान खान के IOA कीओर से Ambassador बनाए जाने की निंदा की थी।

सलमान खान के पिता सलीम खान ने मिल्खा सिंह के लिए कहा, ‘मिल्खा जी यह बॉलीवुड नहीं है, यह भारतीय फिल्म जगत है जो कि अपने आप में दुनिया में बहुत बड़ा है। हालांकि सलमान ने कभी प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लिया किंतु वह एक बहुत अच्छा धावक, साइक्लिस्ट और वेटलिफ्टर है।’ उन्होंने कहा कि हमारे जैसे खेल प्रेमियों की वजह से ही खिलाड़ी खेलते हैं।

वहीं पूर्व हॉकी प्लेयर दिलीप टर्की ने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि सलमान खान एक जाने माने फिल्म अभिनेता हैं लेकिन मुझे भी यही लगता है कि यदि किसी खिलाड़ी को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया होता तो बेहतर होता।” गौरतलब है कि ओलंपिक में कांस्य पदक ला चुके 33 वर्षीय योगेश्वर दत्त ने भी सलमान के ओलंपिक में एंबेसडर चुने जाने को गलत ठहराते हुए कहा था कि कोई खिलाड़ी ही इस रोल के लिए उचित होगा। उन्होंने कहा, “पीटी ऊषा और मिल्खा सिंह जैसे खिलाड़ियों ने बुरे वक्त में देश के लिए कठिन प्रयास किए हैं। लेकिन इस एंबेसडर ने खेल जगत में क्या किया है? एबेसडर का चयन किए जाने से क्या होगा? अगर आपको यह नाटक करना ही है तो क्यों न किसी खिलाड़ी को चुना जाए?”

योगेश्वर ने कहा कि देश को मेडल्स की जरूरत है, स्पॉन्सर्स की नहीं। हालांकि मैरी कॉम और सरदार सिंह ने सलमान खान को एंबेसडर बनाए जाने का सपोर्ट करते हुए कहा है कि ऐसा किया जाना खिलाड़ियों को ओलंपिक में प्रोत्साहित करेगा।

यह भी पढ़ेंः योगेश्वर दत्त के विरोध के बावजूद सरकार ने किया सलमान खान को Olympic Ambassador बनाए जाने का समर्थन