सलमान खान के ‘बलात्‍कार की शिकार महिला’ वाले बयान पर उनके पिता सलीम खान ने माफी मांगी है। दिग्‍गज बॉलीवुड पटकथा लेखक सलीम ने Twitter पर लिखा कि सलमान ने जो कह, वह गलत था। मगर उनका इरादा गलत नहीं था। सलमान खान ने कहा था उनकी फिल्‍म सुल्‍तान की शूटिंग के दौरान उन्‍हें इतनी थकान होती थी कि हालत ‘बलात्‍कार की शिकार महिला’ जैसी हो जाती थी।

SEE PHOTOS: ‘बलात्‍कार पीडि़त महिला’ वाले बयान पर फंसे सलमान खान, टि्वटर पर लोगों ने कहा- और बनाओ रियो एंबेसेडर

बेटे के बयान पर विवाद बढ़ता देख सलीम ने ट्वीट किया, ”निसंदेह सलमान ने जो कहा, वह गलत था। तुलना, उदाहरण और संदर्भ भी, मगर उनका इरादा गलत नहीं था। फिर भी, मैं उसके परिवार, उसके फैंस और उसके दोस्‍तों की तरफ से माफी मांगता हूं।”

READ ALSO: Salman Khan, यानि विवादों के SULTAN, 2002 से लगातार चल रहा सिलसिला

READ ALSO: सलमान खान बोले- शूटिंग के बाद रेप पीड़‍ित जैसी होती थी हालत, NCW ने माफी मांगने को दिया 7 दिन का अल्‍टीमेटम

सलीम ने मीडिया पर मामले को तूल देने का आरोप लगाते हुए कहा कि, ”गलतियां करना इंसान की फितरत है, माफ करना दैवीय है। आज अंर्तराष्‍ट्रीय योग दिवस पर इस गलती पर अपनी दुकान ना चलाएं।”

सलमान खान का विवादित बयान: