Sail Ali Khan Attack Case: एक्टर सैफ अली खान पर इस साल एक बड़ा जानलेवा हमला हुआ था। अब उस केस में मुंबई पुलिस ने अपनी चार्जशीट दायर कर दी है। उस चार्जशीट में कई बड़े खुलासे किए गए हैं। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में शरीफुल इस्लाम को ही मुख्य आरोपी बताया है और उसके खिलाफ कई अहम सबूत भी पेश किए हैं।
चार्जशीट में क्या बताया गया?
पुलिस ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि सैफ के शरीर में चाकू का जो टुकड़ा मिला था, वो उस टुकड़े से मैच करता है जो आरोपी के पास था। ऐसे में पुलिस ने अपनी जांच में इस बात की पुष्टि की है कि एक ही चाकू से सैफ पर हमला हुआ था, उसी चाकू के तीन टुकड़े हुए थे। फिंगरप्रिंट्स को लेकर भी पुलिस ने अपनी जांच में बड़ा खुलासा किया है। चाकू पर आरोपी के बाएं हाथ की उंगलियों के निशान मिले हैं। इसी आधार पर काफी पहले ही शरीफुल इस्लाम की गिरफ्तारी भी हुई थी।
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट
आरोपी शरीफुल चाहता है जमानत
वैसे एक तरफ इस मामले में पुलिस ने अपनी चार्जशीट दायर की है तो वहीं दूसरी तरफ आरोपी जमानत की कोशिश में लगा है। पिछली सुनवाई के दौरान पुलिस ने शरीफुल की जमानत का यह कहकर विरोध किया था कि वो वापस बांग्लादेश भाग सकता है, उस स्थिति में जांच में हस्तक्षेप संभव है। वहीं इसी केस में आरोपी का तर्क है कि वो पूरी तरह निर्दोष है और उसे एक झूठे केस में फंसाया जा रहा है।
कब हुआ था सैफ पर हमला?
जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर सैफ अली खान पर इस साल 16 जनवरी को जानलेवा हमला हुआ था। बताया गया कि आरोपी चोरी के इरादे से एक्टर के घर में दाखिल हुआ था। लेकिन क्योंकि एक्टर को इसकी भनक लग गई, ऐसे में दोनों में हाथापाई हुई और उसी वजह से सैफ को कई चोटें आईं। बताया गया कि सैफ देर रात अपने बेटे तैमूर के साथ खुद ही अस्पताल गए थे। उनकी एक अहम सर्जरी भी हुई और चाकू के टुकड़े को उनके शरीर से निकाला गया। इस समय इस केस की सुनवाई बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है।