उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। कुत्ते की पॉटी पर हुए विवाद के बाद कुछ दबंगों ने एक दलित युवक को पीट-पीटकर कर मार डाला। रिपोर्ट के मुताबिक कुत्ते की पॉटी को लेकर दो परिवारों के बीच झड़प हो गई जिसमें 24 वर्षीय दीपक पासवान को कुछ लोगों ने लाठी से  पीट-पीटकर कर मार डाला। दबंगों ने दीपक को इतना मारा की उनकी अस्पताल ले जाते वक़्त मौत हो गई। दीपक के अलावा उनके माता-पिता, हरिओम और सारो पासवान पर भी हमला किया गया। दोनों बुरी तरह घायल हैं।

सहारनपुर के एसपी विनीत भटनागर ने कहा “हमें सूचना मिली कि दामोदर पुरी में एक परिवार द्वारा शाम करीब 4.30 बजे एक व्यक्ति को लाठियों से पीटा गया। जांच के दौरान हमने पाया कि आरोपी अपने घर के बाहर कुत्ते की पॉटी को लेकर एक अन्य पड़ोसी के साथ बहस कर रहा था। पीड़ित का परिवार पास में ही रेहता था और उन्होंने मामले में हस्तक्षेप किया सभी को शांत होने के लिए कहा। लेकिन बहस आगे बढ़ी और बीच-बचाव करने वाले परिवार पर हमला कर दिया। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही गिरफ्तारी होगी।”

भटनागर ने बताया कि हरिओम पासवान के पुत्र दीपक की पडोस में रहने वाले शुभम के साथ कुत्ते के शौच को लेकर कहासुनी हुयी जो इतनी बढ़ गई कि शुभम ने अपने साथियों के साथ दीपक की लाठी डण्डों से पीट पीटकर हत्या कर दी। दीपक के माता और पिता ने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने उन पर भी हमला किया। दंपति को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है ।

पुलिस ने कहा कि जनकपुरी पुलिस स्टेशन में कौशल, शुभम और मोनिका के खिलाफ हत्या, मारपीट और आईपीसी की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दीपक के पिता हरिओम लोक जनशक्ति पार्टी के राज्य प्रमुख हैं और कई वर्षों से सहारनपुर में रह रहे हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी कौशल कई लोगों से पहले भी ऐसे भीड़ चुका है। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।