Imran Masood Aurangzeb Statement: समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र ईकाई के अध्यक्ष अबू आजमी के मुगल शासक औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर बवाल थमता नहीं दिखाई दे रहा है। बयान पर विवाद होने के बाद अबू आजमी ने सफाई दी ही थी कि कांग्रेस के मुस्लिम सांसद इमरान मसूद ने भी एक ऐसा बयान दिया है, जिससे यह विवाद और बढ़ सकता है।
सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने कहा है कि औरंगज़ेब हिंदुस्तान का बादशाह था और वह अत्याचारी शासक नहीं था।
इमरान मसूद ने न्यूज़ चैनल आज तक के साथ बातचीत में कहा, ‘जो बातें इतिहास में लिखी हुई हैं, उन्हें मिटाया नहीं जा सकता, एक फिल्म के जरिये इतिहास को उल्टा-सीधा बताने का काम किया जा रहा है और ऐसा नहीं होना चाहिए।’ इमरान मसूद ने कहा कि औरंगज़ेब 49 साल तक हिंदुस्तान का बादशाह रहा, उसे कैसे अत्याचारी बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि औरंगजेब के राज में जीडीपी बहुत ज्यादा थी।
इमरान मसूद ने कहा कि क्या इस बात को झुठलाया जा सकता है कि औरंगजेब हिंदुस्तान का बादशाह था। उन्होंने कहा, ‘जिस अखंड भारत की बात की जाती है, वह अखंड भारत औरंगजेब के जमाने में ही था। चीन और अफगानिस्तान से लेकर बर्मा तक भारत औरंगजेब के जमाने में ही था।’ कांग्रेस सांसद ने कहा कि वह किसी की तारीफ या बुराई नहीं कर रहे हैं लेकिन इतना जरुर कहना चाहते हैं कि अधूरा ज्ञान नहीं बांटा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर वक्त नफरत की बात की जा रही है, ये नफरत देश को कहां ले जाएगी।
बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया- अबू आजमी
बयान पर विवाद के बाद अबू आजमी ने मंगलवार को सफाई दी और कहा कि उनके शब्दों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। आजमी ने X पर वीडियो जारी कर कहा, ‘मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है। औरंगज़ेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है जो इतिहासकरों और लेखकों ने कहा है। मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरषों के बारे में कोई अपमानजनक टिपण्णी नहीं की है लेकिन फिर भी मेरी इस बात से कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द, अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं।’
क्या कहा था अबू आजमी ने?
अबू आजमी ने सोमवार को पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा था, ‘(फिल्म छावा में) गलत इतिहास दिखाया जा रहा है। औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए, मुझे नहीं लगता कि औरंगजेब एक क्रूर प्रशासक था।’ इस सवाल के जवाब में कि क्या छत्रपति संभाजी महाराज के खिलाफ औरंगजेब ने जो किया, वह कार्रवाई क्रूर था या नहीं, आजमी ने कहा कि यह सत्ता की लड़ाई थी और हिंदू और मुसलमान के बीच का संघर्ष नहीं था।
महाराष्ट्र में सपा और मुस्लिम राजनीति के बड़े चेहरे अबू आजमी ने कहा कि इस बात को राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है और इसकी वजह से महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र को बंद करना राज्य की जनता का नुकसान करना है।
औरंगजेब की कब्र को तोड़ देना चाहिए- नवनीत राणा
मंगलवार को बीजेपी नेता नवनीत राणा ने भी अबू आज़मी पर तीखा हमला किया। नवनीत राणा ने कहा, ‘जिस राज्य में आप पांच साल के लिए विधानसभा में बैठने के लिए चुने गए हैं, उस पर छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज का शासन था। आप जैसे लोगों को ‘छावा’ फिल्म देखनी चाहिए कि औरंगजेब ने हमारे राजा के साथ क्या किया।’
नवनीत राणा ने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध करना चाहती हूं कि जिस तरह से औरंगाबाद का नाम बदलकर हमारे भगवान संभाजी महाराज के नाम पर रखा गया, उसी तरह औरंगजेब की कब्र को भी तोड़ दिया जाना चाहिए।’
शिंदे ने कहा था- आजमी पर चले देशद्रोह का मुकदमा
अबू आजमी के बयान को लेकर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि आजमी का यह बयान गलत है और इसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘औरंगजेब को अच्छा प्रशासक कहना पाप है। यह वही औरंगजेब है जिसने छत्रपति संभाजी महाराज पर 40 दिनों तक अत्याचार किया था। आजमी को तुरंत इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।’ शिंदे ने कहा था कि हमारे राष्ट्रीय नायकों का अपमान करने के लिए अबू आजमी पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए।
कांग्रेस विधायक ने लगाया मुस्लिमों को निशाना बनाने का आरोप, क्लिक कर जानिए क्या बोले?