Abhijit Banerjee, RSS, NYAY: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की इकाई भारतीय शिक्षण मंडल (बीएसएम) ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि अगर उन्हें नोबल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी की न्याय योजना पर इतना भरोसा है तो अपने राज्यों में इसे लागू करें। बीएसएम ने अभिजीत को सम्मानित करने के तरीके की भी आलोचना की है। भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय आयोजन सचिव मुकुल कानिटकर ने कहा कि उन्हें नोबल पुरस्कार जिस सिद्धांत के आधार पर दिया गया है वह समय-समय पर विफल रहा है।
कानिटकर ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस अभिजीत बनजी पर भरोसा दिखाये और ‘न्यूनतम आय योजना’ (न्याय) योजना को अपने राज्यों में लागू करे। अभिजीत बनर्जी ने कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के दौरान न्याय बनाने में मदद की थी। इस योजना के तहत 20 फीसदी गरीब परिवारों को साल में 72 हजार रुपये की सहायता देने का वादा किया गया था। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणापत्र में न्याय योजना को प्रमुखता दी गई थी।
कानितकर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि बनर्जी जिस नीति की वकालत कर रहे थे, वह पहले ही विफल हो चुकी है। फिर भी उन्हें नोबेल पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह ज्यादा खतरनाक है। यही वजह है कि अमेरिका में ओबामाकेयर योजना नहीं चली क्योंकि वह अर्थव्यवस्था में दवाब बना रही थी।
कानितकर ने कहा कि ग्रीस भी इसीलिए बर्बाद हो गया क्योंकि उसने लोगों को काम करने के लिए प्रोत्साहित करने के बजाय, उन्हें योजना के तहत पैसे देने के बारे में सोचा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अगर बनर्जी की योजना पर इतना भरोसा था तो इस योजना को राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब में लागू करे।