काला धन कानून के तहत दी गई अनुपालन सुविधा के तहत महज 3,770 करोड़ रुपए का खुलासा होने को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि हरेक भारतीय के खाते में पंद्रह लाख रूपये जमा करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वादे का ‘‘खोखलापन’’ उजागर हो गया।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी ने दावा किया था कि विदेशों में 80 लाख करोड़ रूपये का काला धन जमा है और वह सत्ता में आने के सौ दिन के अंदर इसे वापस लायेंगे और हरेक व्यक्ति के बैंक खाते में 15 लाख रूपये जमा करेंगे।
सुरजेवाला ने इस बात पर जोर दिया कि मोदी ने कालाधन वापस लाने के वादे पर चुनाव लड़ा था और साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी चुनाव के पहले इसी तरह का वादा किया था।
कांग्रेस की यह टिप्पणी आज ऐसे समय में आयी है जब सरकार ने घोषणा की कि काला धन कानून के तहत दी गई अनुपालन सुविधा खिड़की के तहत विदेश में गैरकानूनी तौर पर जमा 3,770 करोड़ रुपए के खुलासे से जुड़े 638 हलफनामे मिले। अनुपालन सुविधा की समयसीमा कल समाप्त हो गई।