भाजपा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी के टाई-सूट पहनने पर वेटर जैसा दिखने के बयान पर रॉबर्ट वाड्रा ने पलटवार किया है। प्रियंका गांधी के पति ने फेसबुक के जरिए कहा कि क्या वेटर का आत्म स्वाभिमान नहीं होता ? स्वामी ने इस बयान से वेटर का अपमान किया। वहीं स्‍वामी ने वाड्रा के बयान पर कहा कि उन्‍हें राजनीतिक मामलों पर कमेंट करने के बजाय जेल से बाहर रहने पर ध्‍यान देना चाहिए।

वाड्रा ने लिखा, ‘भाजपा के अटेंशन चाहने वाले सांसद का बयान है, ”जो मंत्री कोट और टाई पहनते हैं वे वेटर जैसे दिखते हैं और उन्‍हें भारतीय परिधान पहनने का निर्देश दिया जाना चाहिए।’ जीने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले वेटर्स का अपमान किया। उनके खिलाफ बयान देना निंदनीय और वर्गवादी है।”

सख्‍त नियमों से बचने की कोशिश? ईडी के नोटिस से पहले ही वाड्रा की कंपनी में बड़ा बदलाव

गौरतलब है कि स्‍वामी ने शुक्रवार को मंत्रियों के कोट और टाई पहनने पर ट्वीट किया था। उनके निशाने पर वित्‍त मंत्री अरुण जेटली थे। जेटली इस समय चीन यात्रा पर हैं। स्‍वामी के ट्वीट से कुछ देर पहले ही वे टीवी पर कोट-टार्इ पहने नजर आए थे। शुक्रवार को जेटली विशेष रूप से स्‍वामी के निशाने पर रहे। उन्‍होंने कई ट्वीट किए जिनमें निशाने पर जेटली ही थे।

स्‍वामी का उड़ रहा मजाक, पीएम मोदी भी आए निशाने पर

एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने लिखा,‘बिना मांगे मुझे अनुशासन और नियंत्रण की सलाह देने वाले लोग यह नहीं समझ रहे कि यदि मैंने अनुशासन की उपेक्षा की तो तूफान आ जाएगा।’ स्वामी ने हालांकि जेटली का नाम नहीं लिया लेकिन वह स्पष्ट रूप से वित्त मंत्री का हवाला दे रहे थे जिन्होंने बुधवार (22 जून) को उनसे मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम पर हमले के मद्देनजर नियंत्रण और अनुशासन की अपील की थी।