पुलिस हॉर्स ‘शक्तिमान’ को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और बीजेपी के विधायक गणेश जोशी के बीच रविवार को देहरादून एयरपोर्ट पर तीखी बहस हुई। रॉबर्ट वाड्रा ने बीजेपी विधायक गणेश जोशी को शक्तिमान का ‘हत्यारा’ कहकर संबोधित किया, जिसके बाद हंगामा बढ़ गया। बता दें कि बीजेपी विधायक गणेश जोशी पर पुलिस के घोड़े ‘शक्तिमान’ पर हमला करने का आरोप लगा था।
रॉबर्ट वाड्रा रविवार को देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां बीजेपी विधायक गणेश जोशी बीजेपी के कुछ सासंदों को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान वाड्रा ने जोशी को शक्तिमान का हत्यारा कहकर संबोधित किया। वाड्रा ने बताया, ‘मैंने वहीं कहा जो मैं उनके बारे में सोचता हूं। इसके बाद गणेश जोशी भड़क गए और धमकी देने लेगे।’ मैंने कहा- ‘घोड़ा (शक्तिमान) नहीं बोल सका, मैं तो बोलूंगा।’ वाड्रा ने बताया कि इस पर गणेश जोशी और उनके गुंडे हंगामा करने लगे, जिसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनके गुंडों के साथ उन्हे बाहर किया।
गौरतलब है कि इस साल मार्च में बीजेपी विधायक गणेश जोशी पर उत्तराखंड पुलिस के घोड़े शक्तिमान पर हमला करने का आरोप लगा था। जिसके कारण शक्तिमान का पैर बुरी तरह चोटिल हो गया था। बाद में उसकी मौत हो गई। शक्तिमान के मौत को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग शुरू हुई। जोशी ने वादा किया कि जब राज्य में बीजेपी सत्ता में आएगी तो शक्तिमान के नाम पर एक पार्क बनवाएंगे। बता दें कि शक्तिमान का एक स्टैच्यू विधानसभा के पास रिसपाना चौक पर लगा हुआ है। 20 अप्रैल को शक्तिमान की मौत हो गई थी।
Just took on Shaktiman killer,BJP MLA Ganesh Joshi-saw him with his entourage at airport at DDun, receiving some BJP MP: Robert Vadra to ANI
— ANI (@ANI) August 28, 2016