असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में गुरुवार को शिकारियों ने एक गैंडे को मार डाला और उसका सींग निकाल ले गए। नेशनल पार्क की बुढ़ापहाड़ रेंज से गैंडे के शव को बरामद किया गया। वन अधिकारी शुभाशीष दास ने बताया,’शिकारियों ने बुधवार रात को एक व्‍यस्‍क नर गैंडे को मार डाला। हथियारबंद शिकारी उसका सींग भी निकाल ले गए।’

दास ने बताया कि घटनास्‍थल से एके-47 के 88 खाली कारतूस बरामद किए गए। बता दें कि ब्रि‍टेन के प्रिंस विलियम और केट मिडलटन बुधवार को ही काजीरंगा के भ्रमण पर गए थे। उन्‍होंने यात्रा के दौरान गैंडे के शिकार पर रोक लगाने के उपायों के बारे में भी पूछा था।

शाही दंपत्ति के अभयारण्य से बाहर आने के बाद उनके साथ चल रहे अधिकारियों ने काजीरंगा पार्क के बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों को बताया कि उन्होंने गैंडे, बारहसिंघा, भैंसे और कई अन्य जानवर देखे। शाही दंपत्ति ने बिमोली शिविर में नाश्ता किया और काजीरंगा के कर्मचारियों से गैंडों और हाथियों के स्वभाव के बारे में पूछा। (स्रोत-पीटीआई)