Republic Day Parade Photos: देश ने धूमधाम के साथ 76वां गणतंत्र दिवस मनाया है। भारत का शौर्य दिखा, जवानों का अप्रत्याशित तालमेल दिखा और आसमान में वायुसेना के करतबों ने पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया। इस बार का गणतंत्र दिवस कई मायनों में खास रहा, इसकी भव्यता ऐसी दिखी कि सभी बस देखते ही रह गए। जो तस्वीरें भी सामने आई हैं वो किसी का भी दिल जीत सकती हैं। इन तस्वीरों में भारत की संस्कृति की झलक है, इन तस्वीरों में सेना का जोश है और इन्हीं तस्वीरों में लोगों की देश के प्रति देशभक्ति भी देखने को मिल रही है।

इस बार के गणतंत्र दिवस में चीफ गेस्ट के रूप में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो आए थे। पीएम मोदी ने खुद उनका स्वागत किया। इस बार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 16 झांकियों को शामिल किया गया, इसके अलावा 15 झांकियां केंद्रीय मंत्रालय और दूसरे संगठनों की रहीं। इस बार की परेड में ब्रह्मोस, पिनाका और आकाश हथियार प्रणालियों जैसे रक्षा साजो सामान का शामिल होना भी बड़ी बात रही।

अब क्योंकि देश के संविधान को भी 75 साल पूरे हो गए, ऐसे में ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ थीम के साथ एक बेहतरीन झांकी देखने को मिली। इसके ऊपर देश के अलग-अलग राज्यों से कई तस्वीरें सामने आई हैं। अब ऐसी ही सारी झाकियां और खूबसूरत लम्हें इन तस्वीरों में देखें-

REUTERS/Adnan Abidi
(PTI Photo)
(PTI Photo)
(PTI Photo/Shailendra Bhojak)
(PTI Photo/Arun Sharma)
(PTI Photo/Shahbaz Khan)
PTI