Republic Day: बिहार के बक्सर जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के बीच एक दुखद घटना हो गई। सरकारी स्कूल में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। घटना में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल में झंडा फहराने के लिए नाथपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चे पहुंचे थे तभी लोहे का एंगल जिसमें झंडा लगा था वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और उसमें करंट आते ही हादसा हो गया।
भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर विभिन्न राज्यों और विभागों की झांकी के माध्यम से भारत की समृद्ध विरास का भी प्रदर्शन किया गया। उत्तर प्रदेश की झांकी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में विकास का भी प्रदर्शन किया गया। प्रदेश सरकार ने राज्य ने ‘एक जिला एक उत्पाद’ के माध्यम से कौशल विकास और रोजगार की उपलब्धि को भी राजपथ पर देश के सामने प्रदर्शित किया। परेड के दौरान एक राफेल, दो जगुआर, दो मिग-29 यूपीजी, दो सुखोई-30 एमआई विमान सहित ‘बाज़’ फॉर्मेशन का कॉकपिट व्यू प्रदर्शित किया गया। सात एयरक्राफ्ट ने ‘एरोहेड’ फॉर्मेशन में 300 मीटर एओएल पर उड़ान भरी।
सुबह राजपथ पर पहुंचने पर राष्ट्रपति का पीएम मोदी ने स्वागत किया। इसके बाद 21 तोपों की सलामी के साथ परेड शुरू हुई। इस मौके पर भारतीय वायु सेना ने देश में अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करते हुए ‘भविष्य के लिए भारतीय वायु सेना के परिवर्तन’ विषय को प्रदर्शित करती झांकी निकाली। इसमें मिग-21, Gnat, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH), अश्लेषा रडार और राफेल विमान के स्केल-डाउन मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं।
इससे पहले राजपथ पर परेड की शुरुआत में हॉर्स कैवेलरी 61 की पहली टुकड़ी सबसे आगे रही। यह दुनिया में एकमात्र सेवारत सक्रिय हॉर्स कैवेलरी रेजिमेंट है। इसके बाद परेड में सेंचुरियन टैंक, पीटी-76, एमबीटी अर्जुन एमके-आई और एपीसी पुखराज की टुकड़ी ने भी भाग लिया। परेड के दौरान सलामी मंच के सामने से स्वदेश में विकसित तोप प्रणाली 75/24 पैक होवित्जर एमके-I को भी निकाला गया।
इस बार का रिपब्लिक-डे बेहद खास है, क्योंकि यह भारत की आजादी का 75वां साल है। Republic day 2022 इसलिए भी खास है, क्योंकि इस बार इंडियन एयरफोर्स (IAF) का ग्रैंड फ्लाई पास्ट शो हो रहा है, जिसमें 75 एयरक्राफ्ट हिस्सा ले रहे हैं। फ्रांस जैसे हमले की धमकी को देखते हुए 27,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
India 73rd Republic Day Parade 2022 Live Updates: कोरोना के चलते सरकार ने रिपब्लिक डे परेड कार्यक्रम में कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। इस बार परेड में काफी कुछ नया भी हो रहा है। Republic Day Parade का पूरा Live Updates जानने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान उत्तराखंड में -30 डिग्री सेल्सियस तापमान में 14,000 फीट की ऊंचाई पर गणतंत्र दिवस मना रहे हैं।
#WATCH | Indo-Tibetan Border Police (ITBP) personnel celebrate #RepublicDay at 14,000 feet altitude in -30 degree Celsius temperature in Uttarakhand. pic.twitter.com/sPPJHqzr1u
— ANI (@ANI) January 26, 2022
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इस सप्ताह जनपथ और कनॉट प्लेस के पास अल-कायदा से जुड़े संदिग्ध आतंकवादियों के पोस्टर लगाए थे। दिल्ली में 30 स्थानों पर चेहरे की पहचान करने वाला सॉफ्टवेयर और 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक सॉफ्टवेयर में 50,000 संदिग्ध आतंकवादियों और अपराधियों का डेटाबेस है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को लोगों से जम्मू-कश्मीर में पड़ोसी देश द्वारा बनाए गए आतंकवाद और आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने का संकल्प लेने को कहा। उपराज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मजबूत और सक्षम नेतृत्व' के तहत केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विकास के रास्ते में खड़ी बेड़ियों को तोड़ने के लिए साहसिक और निर्णायक कदम उठाए। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उपराज्यपाल ने कहा, “जवानों की वीरता और बलिदान को नमन करते हुए हमें पड़ोसी देश द्वारा बनाए गए आतंकवाद और आतंकवाद के पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने का भी संकल्प लेना चाहिए।”
राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह से पहले, दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्होंने शहर में आतंकवाद से संबंधित किसी भी घटना को रोकने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है, चेहरे की पहचान सॉफ्टवेयर स्थापित किया है और 27,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया है।
बीजिंग में भारतीय दूतावास ने कहा कि बुधवार को यहां मिशन के परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह चीनी राजधानी में मौजूदा कोविड -19 स्थिति को देखते हुए केवल उसके अधिकारियों तक ही सीमित रहेगा।
73वें गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर, दिल्ली को भारी सुरक्षा घेरे में है। पुलिस ने गश्त तेज कर दी है।पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय में राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं को सील कर दी है। ताकि किसी भी अप्रिय घटना को विफल किया जा सके। खुफिया एजेंसियों अलर्ट पर हैं। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस सुरक्षा ड्यूटी पर 27,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और आतंकवाद विरोधी उपाय तेज कर दिए गए हैं।
सरकार का कहना है कि अब रिपब्लिक-डे हर साल पूरे एक सप्ताह यानी 23 जनवरी से 30 जनवरी तक मनाया जाएगा। 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती होती है और 30 जनवरी को शहीदी दिवस। 1950 में 26 जनवरी को भारत का संविधान लागू किया गया। 26 जनवरी की तारीख को चुनने के पीछे खास वजह यह थी कि 26 जनवरी 1930 को ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था, इसलिए ठीक 20 साल 26 जनवरी के ही दिन संविधान को लागू किया गया।