पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रेणुका चौधरी के खिलाफ (एससी-एसटी एक्ट) के तहत खम्मम जिला पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है।
रेणुका चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल विधानसभा चुनाव से पूर्व एक स्थानीय नेता से टिकट दिलाने के नाम पर 1.10 करोड़ रुपये लिए थे और जब इस व्यक्ति की पत्नी ने रुपये वापस मांगे तो उसके साथ गाली गलौच हुआ।
वहीं दूसरी ओर रेणुका चौधरी ने इन आरोपों का खंडन किया है और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।