बांग्‍लादेश के ढाका में इस्‍लामी आतंकियों के नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर आतंक के धर्म को लेकर बहस शुरू हो गई है। इंटरनेट पर यह बहस नई नहीं है। जब भी कोई आतंकवादी हमला होता है और आतंकियों के एक खास मज़हब से जुड़े होने की बात सामने आती है तो सोशल मीडिया पर ऐसी बहसें जोर पकड़ लेती हैं। हालांकि इस बात बात सिर्फ धर्म को निशाना बनाने तक सीमित नहीं है। इंटरनेट और सोशल मीडिया यूजर्स का एक बड़ा तबका यह मांग कर रहा है कि इस्‍लाम में सुधार की जरूरत है। यूजर्स की टिप्‍पणियों पर गौर करें तो यह बात साफ हो जाती है कि वे धर्म को दोषी नहीं ठहरा रहे, बल्कि लोगों की सोच को आतंक की असली जड़ बता रहे हैं। हालांकि कट्टरप‍ंथी टिप्‍पणियों की भी कमी नहीं जो धर्म को ही हर बात के लिए जिम्‍मेदार ठहराते हैं, फिर भी इंटरनूट यूजर्स की परिपक्‍वता इस बात से जाहिर होती है कि ऐसे लोग दरकिनार कर दिए गए हैं। बहरहाल जो भी हो, सोशल मीडिया फिलहाल ‘धर्म के अखाड़े’ में जरूर बदलता नजर आ रहा है जहां #ReformIslam हैशटैग के जरिए कुछ सुधारों की बात की जा रही है।

https://twitter.com/Iamadvocate_/status/749873499137867776

READ ALSO: Modi Cabinet reschuffle: 5 ऐसे सांसद जिन्हें नहीं मिलनी चाहिए मंत्रीमंडल में जगह

https://twitter.com/Master_Mohan/status/749865639196626944

https://twitter.com/pkruler/status/749864596911960064

https://twitter.com/deeptanshukla/status/749863418295791616

https://twitter.com/sukesh2185/status/749862895979229184

READ ALSO: पंजाब में केजरीवाल के चुनावी वादों पर भड़के लोग, पोस्ट की ‘प्राइवेट लाइफ’ की तस्वीर

चूंकि बहस सोशल मीडिया पर चल रही है, इसलिए हर तरह की टिप्‍पणियां आना स्‍वाभाविक है। एक नजर इसी हैशटैग के साथ किए गए कुछ मजेदार ट्ववीट्स पर:

https://twitter.com/aCommonHindu/status/749859080974508032

READ ALSO: अनुप्रिया पटेल का बढ़ेगा कद? मोदी बना सकते हैं अपना सहयोगी, यूपी चुनाव में OBC चेहरा बनाने की भी उम्मीद

कुछ यूजर्स ने इस हैशटैग को नकार दिया और लोगों से खुली विचारधारा से सोचने की अपील की।

https://twitter.com/Fashionopolis/status/749669701207207936

READ ALSO: सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर पर भी नहीं टूटा मंदिर, सरकार ने शुरू करते ही बंद की तोड़ने की कार्रवाई