पॉप-अप कैमरा वाले रियलमी एक्स (Realme X) की आज पहली सेल है। फिल्पकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर आज दोपहर 12 बजे से इसकी ऑनलाइन सेल शुरू होगी। कंपनी ने इसे हाल ही में लॉन्च किया था। इस फोन की कंपनी के ही बेस्ट सेलिंग फोन रियलमी 3 प्रो से तुलना की जाए तो इस फोन में कई नए फीचर दिए गए हैं। फोन में आपको नॉचलैस सुपर अमोल्ड डिस्पले, 16 एमपी पॉप-अप कैमरा, इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर और 48 मेगापिक्सल का डुअल सेटअप कैमरा दिया गया है।
इस फोन की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। अगर यह कहा जाए कि 20 हजार की रेंज में कौनसा स्मार्टफोन बेहतर है तो इस फोन का सुझाव दिया जा सकता है। इस फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है। इसमें आपको 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
इन ऑफर्स के साथ बिक्री: कंपनी ने इस फोन की सेल के लिए ग्राहकों को ऑफर्स भी दिए हैं। कंपनी की वेबसाइट से फोन खरदीने पर 1500 रुपए तक 10 प्रतिशत MobiKwik सुपरकैश दिया जाएगा। इसके अलावा जियो की तरफ से दमदार ऑफर दिया गया है। इसके तहत आपको 7000 रुपए तक के फायदे मिल सकते हैं। हालांकि यह फायदे आपको इतनी ही कीमत के कैशबैक वाउचर के तौर पर दिए जाएंगे। इसके अलावा आप अगर फ्लिपकार्ट पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए इस फोन को खरीदते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए: कंपनी ने इससे पहले कई फोन लॉन्च किए है जिनकी खूब बिक्री भी हुई। कंपनी मिडरेंज सेगमेंट में अपने बेहतरीन फोन के लिए जानी जाती है। रियलमी एक्स में कंपनी ने कई फीचर्स पर ध्यान दिया है। खासकर कैमरा पर।