वित्तमंत्री अरुण जेटली ने विश्वास जताया कि उर्जित पटेल रिजर्व बैंक गवर्नर के तौर पर भारत के आर्थिक विकास में बेहतर योगदान करेंगे। जेटली ने ट्वीट कर पटेल को बधाई दी। पटेल अभी आरबीआई में डिप्टी गवर्नर हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे विश्वास है कि वह रिजर्व बैंक का सफलतापूर्वक नेतृत्व करेंगे और भारत के आर्थिक विकास में योगदान करेंगे।’ पटेल को आरबीआई का 24वां गवर्नर नियुक्त किया गया है। चार सितंबर को मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन के पद छोड़ने के बाद वह गवर्नर का पदभार ग्रहण करेंगे। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने भी पटेल को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
Congratulations to @UrjitPatel_ on being appointed as Governor of RBI. 1/2
— Arun Jaitley (@arunjaitley) August 20, 2016
I’m sure he will successfully lead the Reserve Bank & contribute to India’s economic development. 2/2
— Arun Jaitley (@arunjaitley) August 20, 2016
भारतीय स्टेट बैक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा कि पटेल मौद्रिक नीति रूपरेखा को संस्थागत रूप देने के काम में शामिल रहे हैं रिजर्व बैंक गवर्नर के तौर पर उनकी नियुक्ति से नीतियों में निरंतरता का संकेत मिलता है। आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ चंदा कोचर ने कहा, ‘रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के तौर पर पटेल ने नये मौद्रिक नीति ढांचे को विकसित करने में अहम् भूमिका निभाई है। इस ढांचे का मकसद मुद्रास्फीति पर नियंत्रण और मुद्रा में स्थिरता रखना है। उनकी नियुक्ति से मौद्रिक नीति में निरंतरता सुनिश्चित होगी।’
Read Also: उर्जित पटेल होंगे RBI के नए गवर्नर, रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी कर चुके हैं काम
रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एस.एस. मुद्रा ने कहा है कि उर्जित पटेल के रिजर्व बैंक का गवर्नर बनने से ‘बेहतर निरंतरता’ बनी रहेगी। उन्होंने पटेल को स्पष्ट विचारों वाला व्यक्ति बताया जो कुछ बदलाव ला सकते हैं। मुंद्रा ने कहा, ‘हम सभी बहुत प्रसन्न हैं। साथ में काम करने की वजह से उनके साथ बेहतर मेल जोल और निरंतरता बनी रहेगी। उनके इस बात की बेहतर समझ है कि क्या चल रहा है।’ डिप्टी गवर्नर मुंद्रा ने कहा कि पटेल लगातार रिजर्व बैंक के विभिन्न कार्यों में शामिल रहे हैं और विभिन्न मुद्दों पर उनके स्पष्ट विचार रहे हैं। ‘कोई भी नया प्रमुख जब आता है तो उसके अपने विचार होते हैं। कुछ नया हो सकता है, कुछ प्रक्रियाएं भी बदल सकतीं हैं। किसी भी बदलाव में यह सामान्य बात है। हम बेहतर निरंतरता की उम्मीद लगा रहे हैं और इससे काफी संतोष मिलता है।’ उर्जित पटेल को जनवरी 2013 में रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था। एस.एस. मुंद्रा भी उनके साथ डिप्टी गवर्नर रहे हैं।
Read Also: मोदी सरकार ने चुना RBI का नया गवर्नर, जानें कौन हैं उर्जित पटेल
भारतीय स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने उर्जित पटेल को रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त किये जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, ‘मौद्रिक नीति की रूपरेखा में मुद्रास्फीति लक्ष्य तय किये जाने के मामले को संस्थागत रूप देने के मुद्दे पर पटेल की काफी संलिप्तता रही है। उनकी नियुक्ति से रिजर्व बैंक और सरकार के स्तर पर नीतियों की दिशा में निरंतरता का संकेत मिलता है।’ इससे पहले रिजर्व बैंक गवर्नर पद की दौड़ में भट्टाचार्य का नाम भी लिया जा रहा था। रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर के.सी. चक्रवर्ती ने भी केन्द्रीय बैंक की नीतियों में निरंतरता पर जोर दिया। रिजर्व बैंक गवर्नर के पद पर पटेल की नियुक्ति पर चक्रवर्ती ने कहा, ‘जो हुआ है वह सबसे बेहतर हुआ है। वह सक्षम हैं और काम पूरा करेंगे।’ उल्लेखनीय है कि राजन ने ही हाल में कहा था कि कई कार्य अभी अधूरे हैं।
Read Also: RBI NEW GOVERNOR: महंगाई के मोर्चे पर राजन के मजबूत सिपाही माने जाते हैं उर्जित पटेल
बॉयकॉन की सीएमडी किरण मजूमदार शॉ ने पटेल की नियुक्ति का स्वागत करते हुये कहा कि नए गवर्नर के सामने कई चुनौतियां हैं। उन्होंने कहा कि आरबीआई को मुद्रा में उतार-चढ़ाव, ब्रेक्जिट और अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव जैसे बाहरी मुद्दों से जूझना होगा। मौजूदा गवर्नर राजन की दुबारा ताजपोशी की वकालत कर चुके इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने कहा कि राजन के उत्तराधिकारी के तौर पर पटेल ‘एक दम सही व्यक्ति’ हैं। उनसे वृद्धि और महंगाई के बीच सामंजस्य बनाए रखने की उम्मीद है। वहीं इंफोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी मोहनदास पई ने कहा कि पटेल की नियुक्ति सरकार की ओर से किया गया ‘सही निर्णय’ है।
पटेल की नियुक्ति की तारीफ करते हुए इनाम सिक्युरिटीज के वल्लभ भनशाली ने कहा कि पटेल का चयन एक ‘सटीक समझवाला’ फैसला है। जेपी मॉर्गन के साजिद चिनॉय ने पटेल की नियुक्ति पर उम्मीद जताते हुए कहा कि उनके आने से नीति में कोई ‘उठापटक’ वाला बदलाव नहीं आएगा। यस बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक राणा कपूर ने कहा कि पटेल को रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाया जाना ‘उत्कृष्ठ चयन’ है। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य निवेश अधिकारी और निदेशक मिहिर वोहरा ने कहा कि नए गवर्नर को बाहरी दुनिया और भारतीय बाजारों के केंद्रीय बैंक की स्वायत्ता और निष्पक्षता के विश्वास को और मजबूत और निरंतर बनाए रखने की जरूरत है। रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक सुनील गोधवानी ने उम्मीद जताई कि वह आर्थिक वृद्धि और महंगाई के बीच संतुलन बनाए रखेंगे।
उर्जित पटेल को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त होने पर उद्योग संगठन फिक्की ने उम्मीद जताई कि वह आरबीआई में जारी सुधारों की निरंतरता को बनाए रखेंगे। फिक्की के अध्यक्ष हर्षवर्धन नेवतिया ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि आरबीआई और अर्थव्यवस्था को निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में डॉक्टर पटेल के अनुभव का काफी लाभ मिलेगा।’ इसके अलावा सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, ‘सीआईआई को विश्वास है कि नए गवर्नर केंद्रीय बैंक का बेहतर नेतृत्व करेंगे और इसके विकास एवं नियामकीय एजेंडा को नई ऊंचाईयों तक ले जाएंगे।’
औद्योगिक संगठन एसोचैम के अनुसार पटेल की नियुक्ति ‘स्पष्ट और मजबूत संदेश’ है कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की बैलेंसशीट की सफाई के अधूरे पड़े काम को पूरा करने को आतुर है और बैंकों को पेशेवर और पारदर्शी रूप में कार्य करने देना चाहती है।? सरकार के थिंकटैंक नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत का मानना है कि पटेल एक ‘अच्छा चयन’ हैं और उन्हें भारत की सूक्ष्म अर्थव्यवस्था की बेहतर समझ है।
पटेल की नियुक्ति पर जाने-माने अर्थशास्त्री जगदीश भगवती ने कहा कि पटेल एक उम्दा चयन हैं। प्रमुख अर्थशास्त्री टी. एन. श्रीनिवासन के शिष्य, येल में पढ़े वृहद अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञ जो एक आदर्श गवर्नर होंगे जो राजन के काम को आगे जारी रखेंगे। महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा कि यह एक अच्छा कदम है। वह युवा, प्रशिक्षित और अनुभवी हैं। इससे भी ऊपर नीति की निरंतरता के संकेत भी हैं जिसका बाजार को स्वागत करना चाहिए।