रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने लोगों ने अपील की है कि बार-बार पैसा निकालकर घर में जमा ना करें। RBI ने कहा है कि उनके पास सभी लोगों के लिए पर्याप्त पैसा है। लोगों से बैंकों के बाहर भीड़ ना लगाने के लिए भी कहा गया। अपने ट्विटर हैंडल के जरिए RBI ने लिखा, ‘पैसे निकालकर घर पर ना रखें। बैंक के पास बहुत सारी छोटी करेंसी है।’ गौरतलब है कि सरकार ने काले धन पर लगाम लगाने के लिए मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए 500 और 1000 रुपए के नोट पर रोक लगा दी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अब 500 और 2000 के नए नोट जारी कर दिए हैं। मंगलवार को पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा था कि नए नोट जल्द से जल्द सरकुलेट कर दिए जाएंगे। हालांकि ऑनलाइन पेमेंट, डेबिट, क्रेडिट और डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान जारी है लेकिन फिर भी बैंकों और एटीम पर लगी लंबी लाइनें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। लोग पैसे निकलवाने, नोट बदलवाने के लिए लंबी-लंबी लाइन लगाकर खड़े हैं। सुबह हो या रात बैंकों की लाइन खत्म होने का नाम नहीं ले रही। एटीएम में कब पैसा आता है और कब खत्म हो जाता है इसका कोई हिसाब नहीं है।
मोदी ने जापान दौरे पर रविवार को भी 500-1000 के मुद्दे को छेड़ा था।जापान में भारतीय समुदाय के लोगों के बीच अपने 26 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने काले धन के खिलाफ 31 दिसंबर के बाद भी कार्रवाई करने का संदेश दिया। मोदी ने कहा, ‘कुछ लोग सोचते हैं कि 30 दिसंबर के बाद कोई कार्रवाई नहीं होगी। तो आज में ऐलान करना चाहूंगा कि ये स्कीम पूरी होने के बाद कोई दूसरा आपको ठिकाने लगाने के लिए नहीं आएगा इसकी गारंटी मैं नहीं लेता। मैं इस बात को स्पष्ट मानता हूं कि बिना हिसाब के अगर कुछ भी आया हाथ, तो उसका देश जब से आजाद हुआ, उसका हिसाब चेक करने वाला हूं।’
इसके अलावा 500 और 1,000 के नोट बंद करने की घोषणा पर उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने यह अचानक नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार इससे पहले कालेधन की घोषणा की योजना लेकर आई थी। पहले चरण में इसके तहत 67,000 करोड़ रुपए की घोषणा की गई।
