‘सुल्‍तान’ की शूटिंग की थकान की ‘रेप पीड़िता से तुलना’ करने वाले बयान पर बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान को नोटिस भेजा गया है। हिसार की रहने वाली एक गैंगरेप पीड़‍िता ने सलमान को 10 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है। पीड़‍िता ने सलमान खान से अपने बयान पर सार्व‍जनिक रूप से माफी मांगने की भी मांग की है। सलमान खान के बांद्रा स्थित घर भेजे गए नोटिस पर अभी तक उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सलमान ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग के दौरान होने वाली थकान की तुलना एक रेप पीड़िता से की थी। हालांकि उन्होंने बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए माफी भी मांगी थी।

अंजू (बदला हुआ नाम) का चार साल पहले 10 लोगों ने अपहरण कर उनके साथ दुष्‍कर्म किया था। घटना के बाद सदमे में अंजू के पिता ने आत्‍महत्‍या कर ली थी। 10 आरोपियों में से चार को निचली अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। निचली अदालत के फैसले के खिलाफ पीड़िता ने पंजाब एवं हरियाणा कोर्ट में अपील करते हुए दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की है।

READ ALSO: सिंगर सोना महापात्रा ने कहा- सलमान खान पर कमेंट करने के बाद 1000 बार मिली रेप की धमकी

पीड़िता के वकील द्वारा सलमान को भेजे गए नोटिस में कहा गया है, ”मेरी मुवक्किल रेप पीड़िता है। आपके रेप पीड़िता जैसा महसूस करने वाले बयान के कारण वह मनोवैज्ञानिक ट्रॉमा से गुजर रही है। 21 जून 2016 को दिया गया आपका बयान उसकी मानसिक और मनोवैज्ञानिक दुर्दशा के लिए जिम्मेदार है और वह मनोरोग विशेषज्ञों से अपना इलाज करा रही है।”

READ ALSO: सलमान की बात पर पिता सलीम खान ने मांगी माफी, कहा- बेटे का बयान गलत, पर इरादा नहीं

नोटिस में लिखा है, ”21 जून 2016 को दिया गया आपका बयान, गलत है और भारत के संविधान की भावना के खिलाफ है।” अंजू रेप पीड़िताओं के लिए काम करने वाले एक एनजीओ के साथ काम करती हैं। उन्होंने कहा, ”इतनी बड़ी शख्सियत इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कैसे कर सकती है। रेप पीड़ित की परेशानी और उनका दर्द हम जानते हैं।”