सलमान खान के ‘रेप्‍ड वूमन’ वाले बयान पर मचे विवाद के बीच एक गैंगरेप सर्वाइवर ने बॉलीवुड अभिनेता को खुला पत्र लिखा है। पद्मश्री समाजसेविका सुनीता कृष्‍णन ने सलमान को लिखा पत्र में अपने विचार और चिंता, दोनों व्‍यक्‍त किए हैं। सुनीता ने लिखा है, ‘मैं सवालों से घिर शख्‍स का नाम नहीं लेना चाहती क्‍योंकि इससे ऐसा लगेगा कि मैं उन्‍हें बहुत ज्‍यादा सम्‍मान दे रही हूं। खुद को बलात्‍कार की शिकार महिला जैसा बताना ही यह दिखा देता है कि उन्‍होंने रेप और रेप कल्‍चर को कितना हल्‍का विषय बना दिया है। कड़वी सच्‍चाई ये है कि गुड लुक्‍स और थोड़े से टैलेंट ने उन्‍हें वह सितारा बना दिया है, जो वे हैं। और वे अपने इस रोल को बहुत हल्‍के में लेते हैं। इतनी लोकप्रियता के साथ जिम्‍मेदारी भी आती है। ”

सुनीता आगे लिखती हैं, ”इन सबके बारे में जानने की बजाय, उन्‍होंने अपनी फिल्‍म के रोल की तुलना एक रेप पीड़‍िता के जख्‍मों, सदमे और दर्द से की है। मैं मर्दों और औरतों को ऐसी बातें करते सुनती रहती हैं। हाल ही में मैं एक महिला से मिली जो बात-बात पर कहती थी कि इसमें मेरा रेप किया, उसने मेरा रेप किया। लोग जरा भी नहीं सोचते कि उनकी बात का क्‍या असर होगा। हम यह याद रखने की जरूरत है कि हमारे चारों तरफ रेप कल्‍चर है और इन तरह के घटिया बयान इसे और बढ़ावा देते हैं। मैं इस बारे में यही कह सकती हूं कि ऐसे बयान सिर्फ विकृत मानसिकता वाला शख्‍स ही दे सकता है।

READ ALSO: सलमान खान बोले- शूटिंग के बाद रेप पीड़‍ित जैसी होती थी हालत, NCW ने माफी मांगने को दिया 7 दिन का अल्‍टीमेटम

विवाद में फंसने के बाद महिला एक्टिविस्टृस ने सलमान से माफी की मांग की है। सलमान के पिता सलीम खान ने मंगलवार को ट्विटर पर अपने पूरे परिवार की तरफ से मांगी मांगी थी। भाई अरबाज खान ने भी मीडिया के सामने कहा था कि उनकी बात के पीछे मंशा गलत नहीं थी।