Happy Ramadan 2019 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpaper: मुस्लिम धर्म में सबसे पवित्र माने जाना वाला रमजान का महीना मंगलवार से शुरू हो गया है। दारुल कजा इमारत-ए-शरिया फुलवारीशरीफ के काजी-ए-शरियत मौलाना अब्दुल जलील कासमी ने जानकारी देते हुए बताया कि, सात मई को पहला रोजा होगा और आज से तरावीह की नमाज पढ़ी जाएगी। बता दें कि पांच मई को रमजान का चांद नहीं नजर आने पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना डॉ. कल्बे सादिक पहले ही 7 मई से रमजान शुरू होने का ऐलान कर चुके हैं।
मुस्लिम धर्मगुरुओं के मुताबिक, 30 या 29 रमजान पूरे होने के बाद ईद-उल-फितर मनाई जाएगी। रजमान पूरे होने के बाद ईद की नमाज पढ़ाई जाती है, जिसे ईद-उल-फितर के नाम से जाना जाता है। आम बोलचाल की भाषा में इस त्योहार को बड़ी ईद या मीठी ईद भी कहा जाता है। रोजे के दिनों में रोजेदार पूरे दिन में पांच बार नमाज पढ़ते हैं। सुबह सूरज निकलने से पहले सेहरी होती है और शाम को सूरज डूबने के बाद इफ्तार होता है, यानी कुछ खाकर रोजा खोला जाता है।
आप भी इन तस्वीरों और शायरी के जरिए आप अपने चाहने वालों की रमजान की मुबारकबाद दे सकते हैं।
तुम इबादत के लम्हों में मेरा एक काम करना
हर सहरी से पहले हर नमाज़ के बाद हर इफ्तार से पहले
हर रोज़े के बाद सिर्फ अपनी दुआ के कुछ अलफ़ाज मेरे नाम करना
हैप्पी रमजान
रमजान की आमद है रहमतें बरसाने वाला महीना
आओ आज सब खताओं की माफ़ी मांग लें
दर-ए-तौबा खुला है इस महीने में…
रमजान मुबारक
किसी का ईमान कभी रोशन ना होता,
आगोश में मुसलमान के अगर कुरआन ना होता,
दुनिया ना समझ पाती कभी भूख और प्यास की कीमत,
अगर 12 महीनों मे 1 रमजान ना होता।
रमजान मुबारक।

Highlights
मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों, भरी रहे आपकी यह जिंदगी
गम का साया कभी आप पर न आए, दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
रमजान का चांद देखा,
रोजे की दुआ मांगी,
रोशन सितारा देखा,
आप की खैरियत की दुआ मांगी,
रामादान मुबारक
ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना
खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना
जब वो देखे बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से
मुबारक हो रमजान कहना …
रमजान की आमद है
रहमतें बरसाने वाला महीना है
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें
दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में
रमजान की आमद है
रहमतें बरसाने वाला महीना है
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें
दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में
ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल, अभी काफी कर्ज चुकाना है
अल्लाह को करना है राजी और गुनाहों को मिटाना है
ख्वाबों को लिखना है और रब को मनाना है
रमजान मुबारक
रहमतें बरसाने वाला महीना है,
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें,
दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में
रमजान मुबारक
रमजान आया है, रमजान आया है
रहमतों का बरकतों का महीना आया है
लूट लो नेकियां जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया है
खुशिया नसीब हो जन्नत करीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की तुझे ज़ियारत नसीब हो
खुदा से यही दुआ है हमारी, आप सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाएं भूल
चारो तरफ फैलाओं खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे मुबारक हो रमजान…
रहमतों की बारिश का महीना है दोस्तों,
ए मेरे मुल्क तुझको हो रमजान मुबारक।
मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं रमजान मुबारक!
On the month of Ramadan,
I am wishing you four weeks of blessings,
30 days of clemency, and 720 hours of enlightenment.
Happy Ramadan !
खुशियां नसीब हों और जन्नत करीब हो,
तू चाहे जिसे वो तेरे हमेशा करीब हो,
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का तुझ पर,
मक्का और मदीना की तुझे जियारत नसीब हो।
रमजान मुबारक!
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने पवित्र रमजान का महीना शुरू होने पर ट्विटर के जरिए मुबारकबाद दी है। ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'रमजान की बधाई...।
माह-ए-रमजान मुबारक को तीन हिस्सों में बांटा गया है। पहला खंड 1 से 10 रोजे तक होगा। इसमें बताया गया है कि यह रहमतों (कृपा) का दौर है। इसके बाद दूसरे दस दिन मगफिरत (माफी) के और आखिरी हिस्सा जहन्नुम (नर्क) की आग से बचाने का करार दिया गया है।