Happy Ramadan 2019 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpaper: मुस्लिम धर्म में सबसे पवित्र माने जाना वाला रमजान का महीना मंगलवार से शुरू हो गया है। दारुल कजा इमारत-ए-शरिया फुलवारीशरीफ के काजी-ए-शरियत मौलाना अब्दुल जलील कासमी ने जानकारी देते हुए बताया कि, सात मई को पहला रोजा होगा और आज से तरावीह की नमाज पढ़ी जाएगी। बता दें कि पांच मई को रमजान का चांद नहीं नजर आने पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना डॉ. कल्बे सादिक पहले ही 7 मई से रमजान शुरू होने का ऐलान कर चुके हैं।

मुस्लिम धर्मगुरुओं के मुताबिक, 30 या 29 रमजान पूरे होने के बाद ईद-उल-फितर मनाई जाएगी। रजमान पूरे होने के बाद ईद की नमाज पढ़ाई जाती है, जिसे ईद-उल-फितर के नाम से जाना जाता है। आम बोलचाल की भाषा में इस त्योहार को बड़ी ईद या मीठी ईद भी कहा जाता है। रोजे के दिनों में रोजेदार पूरे दिन में पांच बार नमाज पढ़ते हैं। सुबह सूरज निकलने से पहले सेहरी होती है और शाम को सूरज डूबने के बाद इफ्तार होता है, यानी कुछ खाकर रोजा खोला जाता है।

आप भी इन तस्वीरों और शायरी के जरिए आप अपने चाहने वालों की रमजान की मुबारकबाद दे सकते हैं।

तुम इबादत के लम्हों में मेरा एक काम करना
हर सहरी से पहले हर नमाज़ के बाद हर इफ्तार से पहले
हर रोज़े के बाद सिर्फ अपनी दुआ के कुछ अलफ़ाज मेरे नाम करना
हैप्पी रमजान

रमजान की आमद है रहमतें बरसाने वाला महीना
आओ आज सब खताओं की माफ़ी मांग लें
दर-ए-तौबा खुला है इस महीने में…
रमजान मुबारक

किसी का ईमान कभी रोशन ना होता,
आगोश में मुसलमान के अगर कुरआन ना होता,
दुनिया ना समझ पाती कभी भूख और प्यास की कीमत,
अगर 12 महीनों मे 1 रमजान ना होता।
रमजान मुबारक।

Live Blog

15:17 (IST)07 May 2019
Happy Ramadan

मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों, भरी रहे आपकी यह जिंदगी
गम का साया कभी आप पर न आए, दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं

14:53 (IST)07 May 2019
रमजान की अपने चाहने वालों को ऐसे दें मुबारकबाद

रमजान का चांद देखा,
रोजे की दुआ मांगी,
रोशन सितारा देखा,
आप की खैरियत की दुआ मांगी,
रामादान मुबारक

14:31 (IST)07 May 2019
इस तरह से दें रमजान की मुबारक

ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना
खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना
जब वो देखे बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से
मुबारक हो रमजान कहना …

13:55 (IST)07 May 2019
रमजान के मौके पर इस शानदार मैसेज को भेज सकते हैं

रमजान की आमद है
रहमतें बरसाने वाला महीना है
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें
दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में

13:55 (IST)07 May 2019
रमजान के मौके पर इस शानदार मैसेज को भेज सकते हैं

रमजान की आमद है
रहमतें बरसाने वाला महीना है
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें
दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में

13:27 (IST)07 May 2019
रमजान की मुबारकबाद

ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल, अभी काफी कर्ज चुकाना है
अल्लाह को करना है राजी और गुनाहों को मिटाना है
ख्वाबों को लिखना है और रब को मनाना है
रमजान मुबारक

12:56 (IST)07 May 2019
इस तरह से अपने खास दोस्तों को रमजान करें विश

रहमतें बरसाने वाला महीना है,
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें,
दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में
रमजान मुबारक

12:33 (IST)07 May 2019
Ramadan Mubarak मैसेज

Ramadan ka chand daikha, Rozay ki dua mangi, Roshan sitara daikha, Aap ki khairiat ki dua mangi,
11:53 (IST)07 May 2019
रमजान मुबारक

ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं,
उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों रमजान मुबारक!
11:29 (IST)07 May 2019
अपने करीबियों को रमजान पर ऐसे करें विश

रमजान आया है, रमजान आया है
रहमतों का बरकतों का महीना आया है
लूट लो नेकियां जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया है

11:00 (IST)07 May 2019
रमजान के मौके पर इस तरह की शायरी भेज सकते हैं
Jo Ramadan K Rozy Rkhy Aur Phir Uske Bad Shawaal Main
Roze Rkhy Tu Yeh Humesha Roza Rkhny Ki Maneind Hy..!!!
10:18 (IST)07 May 2019
रमजान में अपने खास दोस्तों को ये मैसेज भेंजे
Waqt tu parindy ki terhan he uhr jayega, Gaya waqt phir nahi kabhi aye ga …,
Kerlo dil bhar kya naykain Ramzan main, Ramzan tu Mehmaan hai chala jayega!
09:55 (IST)07 May 2019
इस तरह से दें रमजान की मुबारकबाद

खुशिया नसीब हो जन्नत करीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की तुझे ज़ियारत नसीब हो

09:34 (IST)07 May 2019
इस शानदार मैसेज से करें Ramadan Mubarak
Leader – Allah
Guide – Quaran
Lyrics – Aazan
Loyality – Imaan
Request – Dua
Protection – Fitra
Oath – Kalma
Exercise – Namaaz
Self Control – Roza
So Good Luck 4 Ramazan
09:07 (IST)07 May 2019
अपने दोस्तों को रमजान पर भेंजे ये शानदार मैसेज

खुदा से यही दुआ है हमारी, आप सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल

दुनिया के सारे गम तुम्हें जाएं भूल

चारो तरफ फैलाओं खुशियों के गीत

इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे मुबारक हो रमजान…

08:45 (IST)07 May 2019
Ramadan Mubarak

रहमतों की बारिश का महीना है दोस्तों,
ए मेरे मुल्क तुझको हो रमजान मुबारक।

08:23 (IST)07 May 2019
रमजान पर इस मैसेज को भेजकर अपने चाहने वालों को करें खुश

मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं रमजान मुबारक!

07:55 (IST)07 May 2019
रमजान के मौके पर दोस्तों को भेंजे ये मैसेज

On the month of Ramadan,
I am wishing you four weeks of blessings,
30 days of clemency, and 720 hours of enlightenment.
Happy Ramadan !

21:51 (IST)06 May 2019
दोस्तों को दें मुबारकबाद

खुशियां नसीब हों और जन्नत करीब हो,
तू चाहे जिसे वो तेरे हमेशा करीब हो,
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का तुझ पर,
मक्का और मदीना की तुझे जियारत नसीब हो।
रमजान मुबारक!

21:01 (IST)06 May 2019

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने पवित्र रमजान का महीना शुरू होने पर ट्विटर के जरिए मुबारकबाद दी है। ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'रमजान की बधाई...।

20:30 (IST)06 May 2019
तीन हिस्सों में बंटता है रमजान

माह-ए-रमजान मुबारक को तीन हिस्सों में बांटा गया है। पहला खंड 1 से 10 रोजे तक होगा। इसमें बताया गया है कि यह रहमतों (कृपा) का दौर है। इसके बाद दूसरे दस दिन मगफिरत (माफी) के और आखिरी हिस्सा जहन्नुम (नर्क) की आग से बचाने का करार दिया गया है।