Ramgarh Election Result 2019 : राजस्थान में रामगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है। यहां से पार्टी की उम्मीदवार साफिया जुबेर खां ने 12228 वोटों से जीत दर्ज की। साफिया को कुल 83311 वोट मिले थे। वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी सुखवंत सिंह 71083 वोट हासिल करके दूसरे नंबर पर रहे। बीएसपी उम्मीदवार जगत सिंह को 24856 वोट हासिल हुए। वे तीसरे नंबर पर रहे।
20 प्रत्याशियों ने आजमाई थी किस्मत : राजस्थान में अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर 20 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। हालांकि, मुख्य मुकाबला कांग्रेस की साफिया जुबेर खां, बीजेपी के सुखवंत सिंह और बीएसपी के जगत सिंह के बीच था। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी सभा की थी।
इस वजह से हुआ उपचुनाव : रामगढ़ में दिसंबर 2018 के दौरान विधानसभा चुनाव से पहले बीएसपी प्रत्याशी लक्ष्मण चौधरी का निधन हो गया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने यहां चुनाव स्थगित कर दिया था। ऐसे में उस वक्त प्रदेश की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर ही वोटिंग हुई थी।