केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A) के चीफ रामदास अठावल की कार हादसे का शिकार हुई है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा रामदास अठावले के ऑफिस के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री की कार सतारा में साई के पास एक कंटेनर से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने की वजह से यह हादसा हुआ। गनीमत ये रही कि हादसे में कोई भी चोटिल नहीं हुआ है।