Ram Janmabhumi-Babri Masjid title dispute: सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर सुनवाई जारी है। बुधवार को सुनवाई का 9वां दिन था। इस मामले कि सुनवाई के दौरान रामलला विराजमान के वकील सी.एस वैद्यनाथन ने अपनी दलीलें पेश की। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते पूरा कोर्ट ज़ोर-ज़ोर से हंसी के ठहाके लगाने लगा। दरअसल सुनवाई के दौरान जब पीठ ने हिंदू महासभा अध्यक्ष के वकील से अपनी दलील पेश करने को कहा तो उन्होंन कुछ ऐसा कहा जिस से पूरा कोर्ट हसने लगा।

हिंदू महासभा अध्यक्ष की ओर से दलील पेश करने वाले वकील से अदालत ने केस से जुड़े नक्शे या उद्देश्य मापदंडों को दिखाने के लिए कहा तो उन्होंन संविधान पीठ से कहा कि वे समक्ष सभी दस्तावेजों के साथ तैयार नहीं हैं। उन्होंन कहा कि वह उम्मीद नहीं कर रहे थे कि आज उनकी बारी आ जाएगी। ऐसे में अभी वे तैयार नहीं हैं। उनके ये बोलते ही कोर्ट रूम में बैठे लोग हसने लगे। हालांकि पीठ ने उन्हें नोट्स को संदर्भों के साथ तैयार करने और फिर अपनी दलीलें पेश करने को कहा है।

[bc_video video_id=”6073201066001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

बता दें बुधवार को अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मामले में रामलला के वकील सी एस वैधनाथन ने बहस की शुरुआत की। उन्होंन इस दौरान पुरातत्व विभाग की खुदाई में मिले सबूतों को कोर्ट के समक्ष रखा। उन्होंन इन सबूतों के आधार पर कहा कि मस्जिद से पहले उस जगह पर मंदिर का अस्तित्व था। वैधनाथन कहा कि मुस्लिम पक्ष की तरफ से शुरुआत में कहा गया कि ज़मीन के नीचे कुछ नहीं है, लेकिन बाद में उन्होंन कहा कि जमीन के अंदर जो स्ट्रक्चर मिला है वो इस्लामिक स्ट्रक्चर है। उन्होंन कहा पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जमीन के नीचे से मंदिर के स्ट्रक्चर मिले हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी अपने फैसले में पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट पर भरोसा किया है।