शेयर बाजार की दुनिया में बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला ने एक बड़ी सफलता हासिल कर ली है। उनकी अकासा एयरलाइंस को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अनापत्ति प्रमाणपत्र (NoC) दे दिया है।
अब एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड अपने ब्रांड नेम अकासा एयर के तहत उड़ान भरेगा। इसके सीईओ विनय दुबे होंगे, जोकि पहले जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ के रूप में काम कर चुके हैं।
इंडिगो के पूर्व अध्यक्ष आदित्य घोष, राकेश झुनझुनवाला और जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विनय दुबे अकासा के सह-संस्थापक होंगे।
प्रेस रिलीज में अकासा एयर के सीईओ विनय दुबे ने कहा कि हम नागरिक उड्डयन मंत्रालय के समर्थन और एनओसी से बेहद खुश हैं और आभार प्रकट करते हैं। हम अकासा एयर को सफलतापूर्वक लॉन्च करने के लिए जरूरी बाकी सारी चीजों पर अधिकारियों के साथ काम जारी रखेंगे। कंपनी का कहना है कि वह साल 2022 तक भारत में अपने ऑपरेशन को शुरू करना चाहती है।
बता दें कि अकासा एयर और 3 अन्य एयरलाइन कंपनियों ने अगस्त में हवाई यात्री सेवाओं और एयर कार्गो सेवाओं को शुरू करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था।
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान खरीदने के लिए अकासा एयर, बोइंग और एयरबस से बातचीत कर रही है। इससे पहले 28 जुलाई को एक रिपोर्ट में ये सामने आया था कि झुनझुनवाला चार साल में एक नए एयरलाइन उद्यम के लिए 70 विमान लेने की योजना बना रहे हैं।
वहीं अब ये उम्मीद जताई जा रही है कि इस नई एयरलाइन में लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी हुनझुनवाला के पास होगी और वह इस उद्यम में 35 मिलियन डॉलर का निवेश करने पर विचार कर रहे हैं।
हालही में पीएम मोदी से की थी मुलाकात
शेयर मार्केट के किंग कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने 5 अक्टूबर को पीएम मोदी से मुलाकात की थी। पीएम मोदी ने इस मुलाकात के बाद एक ट्वीट करते हुए बताया था कि वह राकेश झुनझुनवाला से मिले। उन्होंने मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘वन एंड ऑनली राकेश झुनझुनवाला से मिलकर खुशी हुई। जीवंत, अंतर्दृष्टिपूर्ण और भारत को लेकर बहुत आशावादी।’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि झुनझुनवाला भारत को लेकर बहुत बुलिश हैं।