संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही  10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। इसकी वजह सदन में केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद की अनुपस्थिति थी।

लंच के बाद राज्यसभा में प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए जाने के समय कांग्रेस और तृणमूल की तरफ से इस मामले को उठाया गया। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश और टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने इस मुद्दे को उठाया कि प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए जाने के समय सदन में सरकार की तरफ से एक भी कैबिनेट मंत्री उपस्थित नहीं है।

विपक्ष की तरफ से इस मुद्दे पर ध्यान दिलाए जाने के बाद संसदीय कार्य राज्यमंत्री जवाब देने के लिए उठे। संसदीय कार्य मामलों के राज्य मंत्री ने पीठासीन अध्यक्ष को सूचित किया कि केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वॉशरूम जाने के लिए ब्रेक लिया है और वह जल्द ही वापस सदन में आएंगे।

इसके बावजूद विपक्ष सदन को 5 मिनट के लिए स्थगित करने पर जोर देता रहा। जब रविशंकर प्रसाद लौटे तो उन्होंने कांग्रेस नेता जय राम रमेश से चुटकी ली। रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि क्या उनके लिए एक ही कैबिनेट मंत्री काफी है या फिर उन्हें और अधिक कैबिनेट मंत्रियों की मौजूदगी चाहिए।