Hit And Run Case:  पुणे पोर्शे हादसा केस अभी शांत नहीं हुआ था कि अब ऐसे ही लग्जरी कार से एक्सिडेंट की एक और घटना सामने आई है। वाईएसआर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी ने फुटपाथ पर सो रहे 22 साल के एक शख्स को कुचल दिया और इसके बाद वह विवादों में घिर गईं। उन्हें गिरफ्तार करने के बाद थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया।

यह घटना चेन्नई कलाक्षेत्र कॉलोनी के पास टाइगर वरदाचारी रोड पर हुई। पुलिस के मुताबिक, ओडैकुप्पम के रहने वाले पेंटर सूर्या का सोमवार रात को शराब पीने के बाद अपनी पत्नी वनिता से झगड़ा हुआ था। इसके बाद अपने घर से करीब 2 किलोमीटर वरदराज सलाई के पास वह फुटपाथ पर सोने के लिए चला गया। थोड़ी देर के बाद उसे उसकी पत्नी ढूढंने के लिए निकली और सूर्या फुटपाथ पर लेटा हुआ मिला।

इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही वह मदद के लिए रिश्तेदारों को बुलाने के लिए एक साइड में हट गई। उसके बाद राज्यसभा सांसद की बेटी माधुरी की कार सड़क से उतर गई और सूर्या को कुचल दिया। प्रत्यशदर्शियों और सूर्या की पत्नी के बयान के मुताबिक, हादसे के बाद कार कुछ देर के लिए ठहरी और उसमें से दो महिलाएं उतरीं। उन्होंने एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया। हालांकि, भीड़ के इकट्ठा होने की वजह से वह हादसे वाली जगह से चली गईं।

थाने से मिली जमानत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भीड़ में से कुछ लोग घायल युवक को अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो जानकारी मिली कि बीएमडब्ल्यू कार मस्तान ग्रुप की है और पुडुचेरी में रजिस्टर्ड है। इसके बाद पुलिस ने माधुरी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन थाने से ही उसे जमानत मिल गई। सूर्या के रिश्तेदारों और कॉलोनी के लोगों ने पुलिस स्टेशन में जमा होकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

कौन हैं सांसद बीडा मस्तान राव

बीडा मस्तान राव आंध्र प्रदेश के नेता और बड़े कारोबारी हैं। वे 165 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। बीडा मस्तान राव साल 2009 से 2019 तक टीडीपी के साथ में रहे। इस दौरान 2009 से 2014 तक आंध्र प्रदेश की कवाली सीट से विधायक रहे। उन्होंने साल 2019 में ही वाईएसआरसीपी पार्टी का दामन थामा। वे साल 2022 में राज्यसभा सांसद बने।