विपक्षी दलों के योग गुरु रामदेव की फार्मेसी की दवा पर प्रतिबंध लगाने की मांग के एक दिन बाद उन्होंने आरोपों से इनकार किया कि लड़का पैदा करने के लिए यह दवा बेची जा रही है। उन्होंने दावा किया कि झूठ के माध्यम से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है ताकि प्रधानमंत्री को बदनाम किया जा सके।
बहरहाल उन्होंने कहा कि ‘पुत्रजीवक बीज’ दवा के पैकेट पर वैधानिक चेतावनी जारी की जाएगी कि इसमें लड़का पैदा करने का वादा नहीं किया गया है और दावा किया कि इसका नाम पौधे के वैज्ञानिक नाम ‘पुत्रन्जीवा रॉक्सबुर्गी वाल’ के नाम पर रखा गया है। उन्होंने यहां एक पत्रकार सम्मेलन में कहा-जिन सांसदों को आयुर्वेद के बारे में जानकारी नहीं है, उन्हें शर्मिंदा होना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए। दवा के पैक पर कहीं भी नहीं कहा गया है कि इससे पुत्र को जन्म देने में सहयोग मिलता है। उन्होंने जद (एकी) के सांसद केसी त्यागी से माफी मांगने को कहा जिन्होंने बुधवार को राज्यसभा में मुद्दे को उठाया था।
विगत में कई विवादों में रहे योग गुरु ने समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन पर भी निशाना साधा और कहा कि वे उनकी फार्मेसी के उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रही हैं क्योंकि इन दिनों उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा, ‘इसके वैज्ञानिक नाम ‘पुत्रन्जीवा रॉक्सबुरगी वाल’ पर इसका नाम रखा गया है और इसका पुत्र पैदा करने से कोई लेना-देना नहीं है। संसद में झूठ बोलना राष्ट्रीय अपराध है’। खुद को फकीर बताते हुए रामदेव ने बार-बार प्रधानमंत्री का नाम लिया और कहा कि न केवल उन्हें बल्कि प्रधानमंत्री को इन झूठ के माध्यम से अनुचित निशाना बनाया गया। रामदेव ने कहा, ‘एक तरफ फकीर है और दूसरी तरफ वजीर है। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री जब कह रहे हैं कि ‘बेटी बचाओ’, उनके नजदीकी व्यक्ति कहते हैं ‘बेटा बढ़ाओ’। यह फकीर का है अपमान और इस तरीके से वजीर की छवि खराब करना है’।
रामदेव के मुताबिक विपक्ष हर मुद्दे पर मोदी को निशाना बनाना चाहता है। उन्होंने कहा कि मोदी निर्माण क्षेत्र के साथ ही कृषि क्षेत्र में भी विकास पर ध्यान दे रहे हैं। भूमि अधिग्रहण विधेयक पर एक सवाल का सीधा जवाब देने से बचते हुए उन्होंने कहा, ‘मोदी जहां दोनों के बीच संतुलन बनाना चाहते हैं वहीं विपक्ष उन्हें दोनों मोर्चे पर विफल करना चाहता है। उन्हें वक्त दिया जाना चाहिए’।
राज्यसभा में केसी त्यागी के नेतृत्व में बुधवार को विपक्षी सांसदों ने उत्पाद पर प्रतिबंध लगाने और निर्माण करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। भाजपा की सरकार ने हाल में रामदेव को हरियाणा का ब्रांड एंबेसडर बनाया था।