लोकसभा और राज्य सभा के 30 से ज्यादा सांसदों ने बुधवार (27 नवंबर) को आर्ट ऑफ लिविंग गुरू श्री श्री रविशंकर से जीवन जीने के मंत्र सीखे। इस दौरान श्री श्री से सांसदों ने कई मुद्दों पर बातचीत की और उनसे सलाह ली। सत्ता पक्ष और विपक्ष से जुटे सांसदों ने आध्यात्मिक गुरू से करीब एक घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।
श्री श्री ने सांसदों को इस दौरान सफल जीवन के उद्देश्य, तनाव और क्रोध का प्रबंधन, एक अलग और आध्यात्मिक जीवन जीने की कला, लोगों की उच्च उम्मीदों पर खरा उतरने के गुर, काम के दबाव का संतुलन, मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने और युवा शक्ति को संवारने की कला सिखाई।
यह कार्यक्रम उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू के आदिकारिक आवास पर हुआ था। नायडू के अलावा, राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश, केंद्र सरकार में संसदीय कार्य राज्यमंत्री और गृह राज्यमंत्री भी मौजूद थे। इनके अलावा बीजेपी, कांग्रेस, AIADMK, DMK, BJD, TRS, YSRCP और TDP के भी सांसद मौजूद थे।