जाने-माने एक्टर रजनीकांत ने राजनीति में आने का अपना प्लान बदल दिया है। उन्होंने कहा है कि वह राजनीति में नहीं आएंगे। रजनीकांत ने कहा कि ये फ़ैसला लेते हुए उन्हें बहुत दुख हो रहा है लेकिन भलाई इसी में है। उन्होंने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा है कि कृपया आप लोग मेरे इस निर्णय को स्वीकार करें।

हालांकि, उनका कहना है कि वह इस दौरान जनता के लिए काम करते रहेंगे। सियासत में न आने का फैसला रजनीकांत ने स्वास्थ्य कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया है। मंगलवार को उन्होंने तीन पन्नों का बयान जारी कर यह ऐलान किया।

दरअसल, हाल में उन्होंने अपनी खुद की पार्टी बनाने की घोषणा की थी। कहा था कि वह नए साल में जनवरी में इसे लॉन्च करेंगे। उन्होंने इस बाबत एक ट्वीट भी किया था।ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि वो नए साल में जनवरी में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे जिसका एलान 31 दिसंबर को किया जाएगा। तमिल भाषा में अपने ट्वीट में रजनीकांत ने कुछ हैशटैग भी शेयर किए थे। उन्हीं में से एक हैशटैग में लिखा था कि अभी नहीं तो कभी नहीं। इसके अलावा एक अन्य हैशटैग में लिखा लिखा था “हम बदलेंगे, हम सबकुछ बदल देंगे।”

राजनीतिक गलियारों में  यह भी कहा जा रहा था कि वह कमल हासन के साथ मिलकर प्रमुख तमिल पार्टियों के खिलाफ मजबूत राजनीतिक विकल्प पेश कर सकते हैं।