भारत ने गुरुवार रात जम्मू और पठानकोट समेत सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने के पाकिस्तान के प्रयासों को विफल कर दिया। इससे पहले भारत ने देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर इसी तरह की कोशिशों को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण राजस्थान के सीमावर्ती जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर और गंगानगर जिले अलर्ट पर हैं। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच ब्लैकआउट के कारण राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि ब्लैकआउट और आपातकालीन परिस्थितियों के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। कई रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं तो कई अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे में भगत की कोठी-बाड़मेर, बाड़मेर-भगत की कोठी, मुनाबाव–बाड़मेर व बाड़मेर-मुनाबाव रेल सेवा नौ मई को रद्द रहेगी। इसी तरह, जोधपुर-दादर एक्सप्रेस रेल सेवा जोधपुर से अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से चल रही है। कई और रेलगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित है। पढ़ें- भारत पाकिस्तान तनाव से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स

वहीं, भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के मद्देनजर अमृतसर, पठानकोट और फिरोजपुर जैसे प्रमुख सीमावर्ती इलाकों समेत पंजाब के कई जिलों में बृहस्पतिवार को ब्लैकआउट रहा। पंजाब के जालंधर, गुरदासपुर और होशियारपुर जैसे जिलों में भी ब्लैकआउट रहा। प्राधिकारियों ने पंजाब और हरियाणा की साझा राजधानी चंडीगढ़ में भी मध्य रात्रि तक करीब दो घंटे के लिए बिजली काट दी। Jansatta.com पर पढ़ें भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते राजस्थान,पंजाब में कैसे हैं हालात। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स

Live Updates

भारत-पाकिस्तान तनाव और राजस्थान सीमा पर जारी टकराव से जुड़ी खबरों के अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

11:00 (IST) 9 May 2025
Rajasthan Jaisalmer News LIVE: भजनलाल शर्मा ने की हाई लेवल मीटिंग

राजस्थान सीमा पर तनाव के बीच राज्य के सीएम भजन लाल शर्मा ने हाई लेवल मीटिंग की है। सीएमओ द्वारा बताया गया है कि उन्होंने हालातों का जायजा लिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया तथा राज्यभर में सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए।

10:59 (IST) 9 May 2025
Rajasthan News LIVE: हमें आशंका थी कि पाकिस्तान जैसलमेर, जोधपुर पर हमला करेगा- राजस्थान के मंत्री

राजस्थान के मंत्री जोगाराम पटेल कहते हैं, “हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। हमारे मंत्री और अधिकारी लगातार सीमा क्षेत्र में स्थिति की निगरानी कर रहे थे। हम पाकिस्तान के साथ सबसे लंबी सीमा साझा करते हैं, लगभग 1000 किलोमीटर। ऐसी स्थिति में, हमें आशंका थी कि पाकिस्तान जैसलमेर, जोधपुर पर हमला करेगा। कल रात, हमारी वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तानी ड्रोन को बेअसर कर दिया, हमें अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों से लगातार सक्रिय समर्थन मिला। सीमावर्ती क्षेत्रों के सभी सरकारी अधिकारियों से अनुरोध है कि वे अपनी छुट्टियां वापस लें और क्षेत्र में सतर्क रहें। हमारे सभी विभाग लगातार काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।”

10:56 (IST) 9 May 2025
Rajasthan News LIVE: पाकिस्तान ने जैसलमेर पर हमला करने की कोशिश की- टीका राम जूली

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीका राम जूली ने कहा, “हम पाकिस्तान के साथ 1000 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा साझा करते हैं। उन्होंने (पाकिस्तान) जैसलमेर पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन हमारी वायु रक्षा प्रणाली इतनी उन्नत थी कि हम उनके ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर सकते थे, हमारे देश में ऐसा उत्साह है जो दिखाता है कि आतंकवादियों के लिए कोई नरमी नहीं है। आतंकवादियों को पालने वालों का भी यही हश्र होना चाहिए।”

10:55 (IST) 9 May 2025
Rajasthan News LIVE: चंडीगढ़ प्रशासन ने हवाई हमले की दी चेतावनी

चंडीगढ़ प्रशासन ने शुक्रवार को हवाई हमले की चेतावनी देते हुए सायरन बजाकर लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की। चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘वायुसेना स्टेशन से संभावित हमले की चेतावनी मिली है। सायरन बजाए जा रहे हैं। सभी को घरों के अंदर रहने और बालकनी में नहीं आने की सलाह दी गई है।’’ भारत ने बृहस्पतिवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल-ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष व्यापक होने की आशंका प्रबल हो गयी है।

10:52 (IST) 9 May 2025
Rajasthan News LIVE: सीएम भजनलाल शर्मा ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई

राजस्थान के गृह मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा, “कल पाकिस्तान द्वारा जैसलमेर या हमारे देश के अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिकों पर हमला करने के लिए भेजे गए ड्रोनों को भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और नाकाम कर दिया। सीएम भजनलाल शर्मा ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें जो भी उचित व्यवस्थाएं की जानी चाहिए उनके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। जिन प्रशासनिक अधिकारियों के पद रिक्त थे, उन्हें भी राज्य पुलिस और आरएसी कंपनियों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में भेजा गया है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि राज्य सरकार वहां के सेना के जवानों, सैन्य बल और आम लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।”