राजस्थान सरकार प्रशासनिक तंत्र में तेजी लाने के लिए 3 से 5 मई तक प्रदेश के सभी जिला कलक्टर और एसपी की कांफे्रंस आयोजित करेगी। इसमें सरकार की योजनाओं को लेकर भी कलक्टरों को निर्देश दिए जाएंगे। सरकार ने राज्य में दो नए सीमेंट प्लांट लगाने की भी मंजूरी दे दी है।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्त्वपूर्ण फैसले लिए गए। इन फैसलों के बारे में बताते हुए संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि 3 मई से जयपुर में सभी जिला कलक्टरों और पुलिस कप्तानों का सम्मेलन होगा। सम्मेलन के पहले दिन चार और दूसरे दिन तीन संभागों के जिलों का प्रजेंटेशन होगा। इसमें कलक्टर अपने-अपने जिलों की कार्ययोजना की जानकारी सरकार के सामने रखेंगे।
सम्मेलन के आखिरी दिन जिलों के एसपी भी शामिल होंगे। पुलिस अफसर अपने जिलों में अपराध और कानून व्यवस्था के हालातों की जानकारी देंगे। जिला कलक्टर समस्या समाधान विषय पर अपनी बात रखकर उसमें सुधार के सुझाव देंगे। सम्मेलन को कई चरणों में बांटा गया है। सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य योजना, नरेगा, पेयजल जैसी योजनाओं के साथ ही मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। अफसरों के साथ अलग-अलग समूहों में भी मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री विचार-विमर्श करेंगे।
राठौड़ ने बताया कि मेगा मेडी प्राइवेट लिमिटेड को 22 एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाने की मंजूरी भी दी गई है। इसकी स्थापना दो चरणों में होगी। इसके साथ ही केंद्रीय भंडारण निगम के लिए भी भूमि आंवटन क ी मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल ने अल्ट्राट्रेक सीमेंट के प्लांट को भी मंजूरी दे दी है।
इस कंपनी ने रेलवे साइट की भी स्वीकृति हासिल कर ली है। केंद्रीय भूजल प्राधिकरण ने इसको मंजूर कर लिया है। राज्य सरकार इस मामले में कंपनी को कई तरह की रियायतें देगी। इसमें 50 फीसद निवेश अनुदान और इतनी ही बिजली और स्टांप डयूटी में रियायत दी जाएगी। यह कंपनी पाली जिले के जैतारण में भी सीमेंट प्लांट लगाएगी, उसे भी मंत्रिमंडल ने रियायतों के साथ मंजूरी देने का फैसला किया।
जैतारण में लगने वाले प्लांट को प्रवेश कर में पूरी छूट भी दी गई है।