राजस्थान के जयपुर में इनकम टैक्स ने कोऑपरेटिव बैंक में छापेमारी की और कैश बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग ने यहां के द इंटीग्रल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की विभन्न बैंकों में छापा मारा और 1.59 करोड़ कैश बरामद किया है। बरामद कैश में से 6904 नोट नए 2000 रुपए के हैं। यानी 1.38 करोड़ के 2000 के नए नोट बरामद हुए हैं, वहीं 500 रुपए के 4 नए नोट मिले हैं। इसके अलावा बैंक से खाली लॉकर में दो किलो सोना भी मिला है। यह बैंक विल्फर्ड एजुकेशन सोसाइटी चलाती है। इनकम टैक्स ने सोसाइटी के दफ्तर में भी छापेमारी की। बताया जा रहा है कि छापेमारी के बाद को-ऑपरेटिव बैंक ग्राहकों में खलबली मच गई।
कर्नाटक में मिला था 32 किलो सोना-चांदी:
शनिवार को आयकर विभाग ने कर्नाटक में हवाला कारोबारी के घर से 32 किलो सोना-चांदी और 5.7 करोड़ के 2000 रुपए वाले नए नोट बरामद किए थे। इसके अलावा 90 लाख के पुराने नोट भी जब्त किए गए थे। हवाला कारोबारी ने यह कालाधन अपने बाथरुम में बनाए गए तहखाने में छुपाया गया था। बाथरूम में यह तहखाना टायलों के पीछे बनाया गया था।
Jaipur: Income Tax department seizes Rs 1.59 cr in new notes from various branches of Integral Urban Co Operative Bank Ltd
— ANI (@ANI) December 12, 2016
#जयपुर-2 हजार रु.के कुल 6904 नोट जब्त,1.38 करोड़ 8 हजार के हैं 2 हजार के जब्त नोट,इसके अलावा 500 रु.के 4 नए नोट भी जब्त
— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) December 12, 2016
#जयपुर-इंटीग्रल अरबन को-ऑपरेटिव बैंक में मिला गड़बड़ियों का अम्बार,खाली लॉकर में मिला दो किलो सोना व ज्वैलरी आयकर अधिकारियों ने किया जब्त
— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) December 12, 2016
#जयपुर-आयकर छापे व सर्वे के बाद को-ऑपरेटिव बैंक ग्राहकों में खलबली इन्टीग्रल अरबन को-ऑपरेटिव बैंक की शाखाओं पर हुई थी कार्रवाई
— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) December 12, 2016
